Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'कैबरे डासंर' ऋचा चड्ढा का हॉट अवतार, देखिए

'कैबरे डासंर' ऋचा चड्ढा का हॉट अवतार, देखिए

India TV Entertainment Desk
Updated : March 26, 2016 14:35 IST
  • बेहद खूबसूरत व स्टाइलिश दिखने वाली ऋचा चड्ढा आज बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
    बेहद खूबसूरत व स्टाइलिश दिखने वाली ऋचा चड्ढा आज बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं।
  • ऋचा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ओए लक्की, लक्की ओए  में अपने लाज़वाब अभिनय से की।जिसके लिए उन्हें काफी वाहवाही भी मिली थी
    ऋचा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ओए लक्की, लक्की ओए में अपने लाज़वाब अभिनय से की।जिसके लिए उन्हें काफी वाहवाही भी मिली थी
  • ऋचा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था पर बाद में वो दिल्ली आ गई थीं।
    ऋचा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था पर बाद में वो दिल्ली आ गई थीं।
  • ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उसके बाद उन्होंने थिएटर की ओर अपना कदम रखा।
    ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उसके बाद उन्होंने थिएटर की ओर अपना कदम रखा।
  • फिल्म गैंग्स अॉफ वासेपुर में काम करने के बाद से ही ऋचा ने काफी सुर्खिया बटोरी।
    फिल्म गैंग्स अॉफ वासेपुर में काम करने के बाद से ही ऋचा ने काफी सुर्खिया बटोरी।
  • इस फिल्म में उन्होंने नगमा खातून का किरदार निभा कर खूब वाहवाही मिली। इसके बाद ऋचा साल 2013 में भी तीन फिल्मे फुकरे, शॉर्ट्स और गोलियो की रासलीला राम लीला में नजर आईं।
    इस फिल्म में उन्होंने नगमा खातून का किरदार निभा कर खूब वाहवाही मिली। इसके बाद ऋचा साल 2013 में भी तीन फिल्मे फुकरे, शॉर्ट्स और गोलियो की रासलीला राम लीला में नजर आईं।
  • फिल्म फुकरे और राम लीला में अपने  अभिनय से ऋचा ने लोगो का दिल जीत लिया
    फिल्म फुकरे और राम लीला में अपने अभिनय से ऋचा ने लोगो का दिल जीत लिया
  • ऋचा के पिता पंजाबी जबकी उनकी मां बिहारी हैं। उनके पिता एक प्रबंधन फर्म में मलिक हैं और उनकी मां दिल्ली विश्वविद्यालय में एक प्रसिद्द प्रोफेसर ।
    ऋचा के पिता पंजाबी जबकी उनकी मां बिहारी हैं। उनके पिता एक प्रबंधन फर्म में मलिक हैं और उनकी मां दिल्ली विश्वविद्यालय में एक प्रसिद्द प्रोफेसर ।
  • ऋचा की आने वाली फिल्म कैंबरे का ट्रेलर हाल ही में रिलिज किया गया हैं जिसमे ऋचा कैंबरे डान्सर का किरदार अदा कर रही हैं।
    ऋचा की आने वाली फिल्म कैंबरे का ट्रेलर हाल ही में रिलिज किया गया हैं जिसमे ऋचा कैंबरे डान्सर का किरदार अदा कर रही हैं।
  •  ऋचा को उनकी आने वाली फिल्म सरबजीत में जल्द ही देखा जाएगा। इसमें ऋचा सरबजीत की पत्नी की किरदार अदा कर रही हैं।
    ऋचा को उनकी आने वाली फिल्म सरबजीत में जल्द ही देखा जाएगा। इसमें ऋचा सरबजीत की पत्नी की किरदार अदा कर रही हैं।