Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. देखिए रवीना टंडन की छोटी बेटी की शादी की कुछ खास तस्वीरें

देखिए रवीना टंडन की छोटी बेटी की शादी की कुछ खास तस्वीरें

India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2016 19:42 IST
  • बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना़ टंडन की बेटी छाया शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी है। शादी गोवा के एक अलिशान होटल में हुई। रवीना ने शादी से जुड़ी फोटो को सोशल साइट पर शेयर किया है।
    बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना़ टंडन की बेटी छाया शादी के पवित्र बंधन में बंध चुकी है। शादी गोवा के एक अलिशान होटल में हुई। रवीना ने शादी से जुड़ी फोटो को सोशल साइट पर शेयर किया है।
  • रवीना ने गोवा में ही सारी रस्मों को निभाया और शादी की पूरी तैयारी की थी। रवीना अपनी बेटी छाया की शादी को लेकर काफी खुश नज़र आई।
    रवीना ने गोवा में ही सारी रस्मों को निभाया और शादी की पूरी तैयारी की थी। रवीना अपनी बेटी छाया की शादी को लेकर काफी खुश नज़र आई।
  • रवीना ने अपनी बेटी की शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रिवाजों से की। रवीना की बेटी छाया के होने वाले पति गोवा के रहने वाले हैं जो क्रिश्चियन धर्म के है।
    रवीना ने अपनी बेटी की शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रिवाजों से की। रवीना की बेटी छाया के होने वाले पति गोवा के रहने वाले हैं जो क्रिश्चियन धर्म के है।
  • शादी की एल्बम की खास तस्वीरों में से एक यह तस्वीर है, जिसमें रवीना की बेटी चर्च में जाती हुई नजर आ रही है।
    शादी की एल्बम की खास तस्वीरों में से एक यह तस्वीर है, जिसमें रवीना की बेटी चर्च में जाती हुई नजर आ रही है।
  • शादी में छाया भी बहुत खुश नजर आ रही थी।
    शादी में छाया भी बहुत खुश नजर आ रही थी।
  • रवीना ने साल 1990 में दो बेटियों को गोद लिया था।  जिसमें से एक बेटी की शादी वह पहले ही कर चुकी है।
    रवीना ने साल 1990 में दो बेटियों को गोद लिया था। जिसमें से एक बेटी की शादी वह पहले ही कर चुकी है।
  • रवीना अपनी छोटी बेटी की शादी की बात पहले ही सोशल साइट पर साझा कर चुकी है। रवीना के  दो बच्चे भी हैं, रवीना ने साल 2004 में अनिल ठडानी से शादी की थीं।
    रवीना अपनी छोटी बेटी की शादी की बात पहले ही सोशल साइट पर साझा कर चुकी है। रवीना के दो बच्चे भी हैं, रवीना ने साल 2004 में अनिल ठडानी से शादी की थीं।