Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. रानी मुखर्जी और जया बच्चन के बीच दिखा फ्रेंडली बॉन्ड, दुर्गा पांडाल में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा

रानी मुखर्जी और जया बच्चन के बीच दिखा फ्रेंडली बॉन्ड, दुर्गा पांडाल में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published on: October 11, 2024 17:32 IST
  • पूरे देश में आज नवरात्री के 9वें दिन को धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर में लगे दुर्गा मां के पांडालों में हवन के बाद धुआं उठता रहा। इसके साथ ही पांडालों में भंडारा प्रसाद और भक्तों का जमावड़ा रहा। बॉलीवुड सितारे भी इस जमावड़े से अलग नहीं रहे। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से लेकर जया बच्चन तक दुर्गा मां के पांडाल में शामिल हुए और मां का आर्शीवाद लिया। इस दौरान जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा का रानी मुखर्जी के साथ अच्छा बॉन्ड दिखा।
    Image Source : viral bhayani
    पूरे देश में आज नवरात्री के 9वें दिन को धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर में लगे दुर्गा मां के पांडालों में हवन के बाद धुआं उठता रहा। इसके साथ ही पांडालों में भंडारा प्रसाद और भक्तों का जमावड़ा रहा। बॉलीवुड सितारे भी इस जमावड़े से अलग नहीं रहे। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से लेकर जया बच्चन तक दुर्गा मां के पांडाल में शामिल हुए और मां का आर्शीवाद लिया। इस दौरान जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा का रानी मुखर्जी के साथ अच्छा बॉन्ड दिखा।
  • रानी मुखर्जी के साथ यहां बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस भी मौजूद रहीं। रिया चक्रवर्ती ने भी इसी दुर्गा पूजा पांडाल में हिस्सा लिया और तस्वीरें भी खिंचाईं।
    Image Source : viral bhayani
    रानी मुखर्जी के साथ यहां बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस भी मौजूद रहीं। रिया चक्रवर्ती ने भी इसी दुर्गा पूजा पांडाल में हिस्सा लिया और तस्वीरें भी खिंचाईं।
  • जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पांडाल में दिखीं। रानी मुखर्जी ने लाल साड़ी में अपनी खूबसूरती का भी जलवा बिखेरा। बॉलीवुड में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि धूमधाम से मनाई गई है।
    Image Source : viral bhayani
    जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पांडाल में दिखीं। रानी मुखर्जी ने लाल साड़ी में अपनी खूबसूरती का भी जलवा बिखेरा। बॉलीवुड में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि धूमधाम से मनाई गई है।
  • हर साल मुंबई के दुर्गा पांडाल में एक्ट्रेस शामिल होती हैं। इस साल भी मुंबई में बॉलीवुड के सितारों ने समां बांधा। पांडाल में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ रानी मुखर्जी से खूब फ्रेंडली अंदाज में मिलीं।
    Image Source : viral bhayani
    हर साल मुंबई के दुर्गा पांडाल में एक्ट्रेस शामिल होती हैं। इस साल भी मुंबई में बॉलीवुड के सितारों ने समां बांधा। पांडाल में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ रानी मुखर्जी से खूब फ्रेंडली अंदाज में मिलीं।
  • तीनों ने बैठकर बातें भी कीं। सोशल मीडिया पर भी फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर खूब एथनिक ड्रेस में तस्वीरें भी शेयर कीं।
    Image Source : viral bhayani
    तीनों ने बैठकर बातें भी कीं। सोशल मीडिया पर भी फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर खूब एथनिक ड्रेस में तस्वीरें भी शेयर कीं।
  • फिल्मों के साथ टीवी एक्ट्रेस ने भी साड़ी में फोटो खिंचाकर फैन्स के साथ साझा कीं। इससे पहले नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पांडाल में भी बीते रोज सितारों का जमावड़ा लगा रहा।
    Image Source : viral bhayani
    फिल्मों के साथ टीवी एक्ट्रेस ने भी साड़ी में फोटो खिंचाकर फैन्स के साथ साझा कीं। इससे पहले नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पांडाल में भी बीते रोज सितारों का जमावड़ा लगा रहा।
  • यहां काजोल से लेकर सुष्मिता सेन तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस जमा हुईं और पूजा में हिस्सा लिया। यहां फिल्मों के साथ टीवी के स्टार सुमोना चक्रवर्ती, वत्सल सेठ, इशिता दत्ता शामिल हुईं।
    Image Source : viral bhayani
    यहां काजोल से लेकर सुष्मिता सेन तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस जमा हुईं और पूजा में हिस्सा लिया। यहां फिल्मों के साथ टीवी के स्टार सुमोना चक्रवर्ती, वत्सल सेठ, इशिता दत्ता शामिल हुईं।
  • यहां भी जया बच्चन के साथ रणवीर कपूर, रानी मुखर्जी, तनिशा मुखर्जी नजर आईं थीं। अब शुक्रवार को भी बॉलीवुड के सितारे रामनवमी मनाने के लिए शामिल हुए हैं।
    Image Source : viral bhayani
    यहां भी जया बच्चन के साथ रणवीर कपूर, रानी मुखर्जी, तनिशा मुखर्जी नजर आईं थीं। अब शुक्रवार को भी बॉलीवुड के सितारे रामनवमी मनाने के लिए शामिल हुए हैं।