आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की नई तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर में रणबीर कपूर आलिया की बेस्टी तान्या के गाल पर किस करते दिख रहे हैं।
रणबीर कपूर ने आलिया की दोस्तों के साथ फ्लोर पर बैठकर तस्वीर भी क्लिक कराई। इन तस्वीरों में रणबीर जमीन पर बैठकर वाइन की ग्लास पकड़े नजर आ रहे हैं।
एक और तस्वीर में आलिया अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिख रही हैं। ये तस्वीर आलिया की शादी के बाद की है। जब उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर खूब डांस किया।
इस तस्वीर में दूल्हा और दुल्हान बैठकर पोज दे रहे हैं, और आलिया की सभी फ्रेंड्स आस-पास हैं और वो नए-नवेले शादीशुदा जोड़े के साथ पोज दे रही हैं।
रणबीर की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो दुल्हन की सहेलियों के साथ एक पेपर लेकर खड़े हैं, पेपर में लिखा है- “I, Ranbir, husband of Alia. pledge to all the bridesmaids..”
ये तस्वीर आलिया की मेहंदी की है जहां वो अपनी सहेलियों के साथ पोज दे रही हैं और रणबीर अपनी होने वाली बीवी के गालों को किस करते दिख रहे हैं।
संपादक की पसंद