Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. राणा डग्गुबती और मिहिका बजाज ऑफिशियली हुए एक-दूसरे के, देखिए सगाई की वायरल तस्वीरें

राणा डग्गुबती और मिहिका बजाज ऑफिशियली हुए एक-दूसरे के, देखिए सगाई की वायरल तस्वीरें

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 21, 2020 19:03 IST
  •  
तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज ने सगाई कर ली है। दोनों ऑफिशियली अब एक-दूसरे के हो चुके हैं। राणा डग्गुबती ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके सगाई की जानकारी दी है।
    Image Source : INSTAGRAM

     

    तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज ने सगाई कर ली है। दोनों ऑफिशियली अब एक-दूसरे के हो चुके हैं। राणा डग्गुबती ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके सगाई की जानकारी दी है।

  • राणा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अब ये ऑफिशियल है।' तस्वीरों में राणा सफेद शर्ट में मैचिंग सफेद धोती के साथ खुशी से मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मिहिका पीले और गुलाबी बॉर्डर वाली ऑरेंज-गोल्डन रंग की साड़ी में और चंकी एथनिक ज्वैलरी के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    राणा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अब ये ऑफिशियल है।' तस्वीरों में राणा सफेद शर्ट में मैचिंग सफेद धोती के साथ खुशी से मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मिहिका पीले और गुलाबी बॉर्डर वाली ऑरेंज-गोल्डन रंग की साड़ी में और चंकी एथनिक ज्वैलरी के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

  • राणा और मिहिका की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सगाई लॉकडाउन के दौरान ही हुई है।
    Image Source : INSTAGRAM

    राणा और मिहिका की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सगाई लॉकडाउन के दौरान ही हुई है।

  • दिन में आयोजित किए गए सगाई के समारोह के लिए जोड़ी ने रंगीन, फूलों की सजावट वाले डेकोरेशन का चुनाव किया। 
    Image Source : INSTAGRAM

    दिन में आयोजित किए गए सगाई के समारोह के लिए जोड़ी ने रंगीन, फूलों की सजावट वाले डेकोरेशन का चुनाव किया। 

  • राणा और मिहिका ने परिवार के साथ ये फंक्शन किया है। उनकी परिवार के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
    Image Source : INSTAGRAM

    राणा और मिहिका ने परिवार के साथ ये फंक्शन किया है। उनकी परिवार के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

  • राणा के फोटो पोस्ट करने के बाद सोनल चौहान, पीवी सिंधु, मोहित मारवाह, सायना नेहवाल, शरद केलकर और श्रेया रेड्डी सहित कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। 
    Image Source : INSTAGRAM

    राणा के फोटो पोस्ट करने के बाद सोनल चौहान, पीवी सिंधु, मोहित मारवाह, सायना नेहवाल, शरद केलकर और श्रेया रेड्डी सहित कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। 

  • 'बाहुबली' अभिनेता ने हाल ही में अपने रिश्ते की घोषणा सोशल मीडिया पर मिहिका के साथ फोटो शेयर करके की थी। अभिनेता ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा,
    Image Source : INSTAGRAM

    'बाहुबली' अभिनेता ने हाल ही में अपने रिश्ते की घोषणा सोशल मीडिया पर मिहिका के साथ फोटो शेयर करके की थी। अभिनेता ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "और उसने हां कहा।"

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा और मिहिका दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
    Image Source : iNSTAGRAM

    रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा और मिहिका दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे।