Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. राणा डग्गुबाती से सोनम कपूर ने कहा- परिवार में स्वागत है, जानिए मिहिका बजाज से एक्ट्रेस का कनेक्शन

राणा डग्गुबाती से सोनम कपूर ने कहा- परिवार में स्वागत है, जानिए मिहिका बजाज से एक्ट्रेस का कनेक्शन

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 13, 2020 18:14 IST
  • तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गूबटी ने कल मिहिका बजाज संग अपने रिश्ते का ऐलान किया और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर ने भी मिहिका को बधाई दी है।
    Image Source : ISNTAGRAM- मिहिका बजाज

    तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गूबटी ने कल मिहिका बजाज संग अपने रिश्ते का ऐलान किया और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर ने भी मिहिका को बधाई दी है।

  • मिहिका बजाज, अनिल कपूर के परिवार की करीबी हैं और सोनम कपूर और रिया की दोस्त भी हैं।
    Image Source : instagram- Miheeka bajaj

    मिहिका बजाज, अनिल कपूर के परिवार की करीबी हैं और सोनम कपूर और रिया की दोस्त भी हैं।

  • सोनम ने मिहिका को इंगेजमेंट के लिए बधाई देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है- बधाई, मेरी प्यारी बेबी मिहिका। मैं तुम्हें प्यार करती हूं डॉल। तुमको सबसे अच्छी चीज़ें मिलें। राणा, बेहतर है, आप उसे ख़ुश रखें। दोनों को प्यार। परिवार में स्वागत है राणा। 
    Image Source : instagram- sonam kapoor

    सोनम ने मिहिका को इंगेजमेंट के लिए बधाई देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है- बधाई, मेरी प्यारी बेबी मिहिका। मैं तुम्हें प्यार करती हूं डॉल। तुमको सबसे अच्छी चीज़ें मिलें। राणा, बेहतर है, आप उसे ख़ुश रखें। दोनों को प्यार। परिवार में स्वागत है राणा। 

  • सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने भी मिहिका को मुबारकबाद दी है। रिया ने लिखा है- क्वारंटाइन की बेस्ट न्यूज़। बेबी मिहिका ऐसे अंधकारमय समय में तुम्हें बधाई। तुम्हें अपनी रोशनी मिल गयी। राणा डग्गुबाती कितने खुशकिस्मत हैं।
    Image Source : instagram- miheeka bajaj

    सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने भी मिहिका को मुबारकबाद दी है। रिया ने लिखा है- क्वारंटाइन की बेस्ट न्यूज़। बेबी मिहिका ऐसे अंधकारमय समय में तुम्हें बधाई। तुम्हें अपनी रोशनी मिल गयी। राणा डग्गुबाती कितने खुशकिस्मत हैं।

  • मिहिका बजाज बिजनेसवूमन हैं, जो हैदराबाद में ही बिजनेस करती हैं। मिहिका की इवेंट मैनेजमेंट और डेकोर कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है।
    Image Source : instagram- miheeka bajaj

    मिहिका बजाज बिजनेसवूमन हैं, जो हैदराबाद में ही बिजनेस करती हैं। मिहिका की इवेंट मैनेजमेंट और डेकोर कम्पनी है, जिसका नाम डियू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो है।

  • मिहिका ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है। 
    Image Source : instagram- miheeka bajaj

    मिहिका ने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है। 

  • मिहिका सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में भी शामिल हुी थीं। मिहिका ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके सोनम को बधाई भी दी थी।
    Image Source : instagram- miheeka bajaj

    मिहिका सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में भी शामिल हुी थीं। मिहिका ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके सोनम को बधाई भी दी थी।