-
Image Source : X
मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं की कई फिल्में सितंबर 2024 में सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली हैं। इतना ही नहीं रजनीकांत 'वेट्टैयान' से थलपति विजय GOAT तक कई साउथ फिल्में हिंदी में रिलीज होने वाली है।
-
Image Source : X
अजयंते रैंडम मोशनम: मलयालम फिल्म 'एआरएम' का जब से टीजर आया है। लोगों को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अभिनेता टोविनो थॉमस धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। 'अजयंते रैंडम मोशनम' 12 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें कृति शेट्टी और ऐश्वर्या राजेश भी हैं।
-
Image Source : X
बजूका: ममूटी की नई एक्शन फिल्म 'बजूका' का लेखन और निर्देशन नवोदित दीनो डेनिस ने किया है, जो अनुभवी लेखक कलूर डेनिस के बेटे हैं। ये क्राइम थ्रिलर फिल्म 12 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
-
Image Source : X
थलापति विजय की GOAT: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की मच अवेटेड फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म'गोट' 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। थलापति विजय के अलावा प्रभु देवा, जयराम, योगी बाबू, स्नेहा, प्रशांत, मोहन, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, लैला, वैभव रेड्डी, और अरविंद आकाश सहित कई स्टार्स भी दिखाई देंगे।
-
Image Source : X
कार्की नानू बीए, एलएलबी: सामाजिक मुद्दों पर बनी ये फिल्म अपने धमाकेदार ट्रेलर के बाद से छाई हुई है। लोगों के बीच इस फिल्मों को देखने का जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म कन्नड़ में जय प्रकाश रेड्डी, मीनाक्षी दिनेश और साधु कोकिला जैसे कलाकार हैं।
-
Image Source : X
देवरा पार्ट 1: 27 सितंबर को रिलीज होने वाली जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में सैफ अली खान और
जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म कोराताला शिवा ने निर्देशित की है।
-
Image Source : X
वेट्टैयान: फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल, दशहरा विजयन, रितिका सिंह, श्रुति हासन और मंजू वारियर दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म पहले सितंबर में रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी तक डेट तय नहीं हुई है।