Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'कबाली' में दिखा रजनीकांत का खास अंदाज

'कबाली' में दिखा रजनीकांत का खास अंदाज

India TV News Desk
Updated on: July 22, 2016 17:02 IST
  • इस फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर बनकर मलेशिया में तमिलों के हक की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं।
    इस फिल्म में रजनीकांत गैंगस्टर बनकर मलेशिया में तमिलों के हक की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं।
  •  दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की चर्चित फिल्‍म कबाली के लिए कई दिन पहले से ही टिकट बुक करवाने वाले फैंस का आखिरकार आज इंतजार का दिन खत्म हुआ।
    दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की चर्चित फिल्‍म कबाली के लिए कई दिन पहले से ही टिकट बुक करवाने वाले फैंस का आखिरकार आज इंतजार का दिन खत्म हुआ।
  •  फिल्म कबाली शुक्रवार को रीलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अभिनेत्री राधिका आप्टे, रजनीकांत की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह पहली बार रजनीकांत के साथ काम कर रही हैं।
    फिल्म कबाली शुक्रवार को रीलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अभिनेत्री राधिका आप्टे, रजनीकांत की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वह पहली बार रजनीकांत के साथ काम कर रही हैं।
  • फिल्‍म में रजनीकांत एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं और राधिका आप्‍टे का भी बेहतरीन और दमदार किरदार है।
    फिल्‍म में रजनीकांत एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं और राधिका आप्‍टे का भी बेहतरीन और दमदार किरदार है।
  • फिल्म की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों के बाहर ब्लड डोनेशन, आई चेकअप कैंप भी लगाने की तैयारी की गई है।
    फिल्म की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों के बाहर ब्लड डोनेशन, आई चेकअप कैंप भी लगाने की तैयारी की गई है।
  • रजनीकांत की फिल्म का क्रेज हमारे हिन्दी सिनेमा के सितारों में भी  देखने को मिल रहा है। हाल ही में गौरव अरोड़ा रजनीकांत की एक्शन फिल्म कबाली का पहला शो देखने के लिए चेन्नई आ गए हैं।
    रजनीकांत की फिल्म का क्रेज हमारे हिन्दी सिनेमा के सितारों में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में गौरव अरोड़ा रजनीकांत की एक्शन फिल्म कबाली का पहला शो देखने के लिए चेन्नई आ गए हैं।
  • गौरव ने बताया, चेन्नई के कार्यालयों में शुक्रवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है, जिससे कर्मचारी कबाली का पहला शो देख सकें।
    गौरव ने बताया, चेन्नई के कार्यालयों में शुक्रवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है, जिससे कर्मचारी कबाली का पहला शो देख सकें।
  • कबाली को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ गुरुवार की आधी रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गई। यहां फिल्म का पहला शो तड़के करीब 4 बजे शुरु हुआ।
    कबाली को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ गुरुवार की आधी रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गई। यहां फिल्म का पहला शो तड़के करीब 4 बजे शुरु हुआ।
  • काशी थिएटर में पहला शो देखने वाले मदन कुमार ने कहा, हमने पूरी रात बाहर बिताई। हम थलैवर (रजनीकांत को प्रशंसक इस नाम से बुलाते हैं) के बड़े-बड़े कटआउट और बैनरों के साथ गुरुवार रात 11 बजे ही थियेटर के बाहर एकत्र हो गए थे।
    काशी थिएटर में पहला शो देखने वाले मदन कुमार ने कहा, हमने पूरी रात बाहर बिताई। हम थलैवर (रजनीकांत को प्रशंसक इस नाम से बुलाते हैं) के बड़े-बड़े कटआउट और बैनरों के साथ गुरुवार रात 11 बजे ही थियेटर के बाहर एकत्र हो गए थे।
  •  वहीं, रेक्की सिनेमा में पहला शो देखने वाले इंजीनियरिंग तीसरे वर्ष के छात्र सुमंत ने बताया, ऐसा रोज नहीं होता जब आप थलैवर की फिल्म देखते हैं। इसलिए फिल्म रिलीज के पहले दिन का पहला शो देखने को लेकर खास उत्साह है। हम बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे और पिछले कुछ दिनों में मुश्किल से सो पाए।
    वहीं, रेक्की सिनेमा में पहला शो देखने वाले इंजीनियरिंग तीसरे वर्ष के छात्र सुमंत ने बताया, ऐसा रोज नहीं होता जब आप थलैवर की फिल्म देखते हैं। इसलिए फिल्म रिलीज के पहले दिन का पहला शो देखने को लेकर खास उत्साह है। हम बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे और पिछले कुछ दिनों में मुश्किल से सो पाए।
  • तमिलनाडु के अन्य हिस्सों, मदुरै में फिल्म का पहला शो तड़के 3 बजे शुरू हुआ। यहां इस सप्ताहांत फिल्म 300 से अधिक सिनेमाघरों में लगाई गई है।
    तमिलनाडु के अन्य हिस्सों, मदुरै में फिल्म का पहला शो तड़के 3 बजे शुरू हुआ। यहां इस सप्ताहांत फिल्म 300 से अधिक सिनेमाघरों में लगाई गई है।
  • फिल्म गुरुवार रात मलेशिया और सिंगापुर के अतिरिक्त दुबई तथा अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी रिलीज हुई। फिल्म हिन्दी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है। मलय भाषा में यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।
    फिल्म गुरुवार रात मलेशिया और सिंगापुर के अतिरिक्त दुबई तथा अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी रिलीज हुई। फिल्म हिन्दी और तेलुगू में भी रिलीज हुई है। मलय भाषा में यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी।