Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. राधिका मर्चेंट ने शादी में पहनी बड़ी बहन की ज्वेलरी, अप्सरा-सी लगीं अंबानी परिवार की छोटी बहू

राधिका मर्चेंट ने शादी में पहनी बड़ी बहन की ज्वेलरी, अप्सरा-सी लगीं अंबानी परिवार की छोटी बहू

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: July 13, 2024 12:15 IST
  • राधिका मर्चेंट शादी के बाद भी अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। शादी के दिन अंबानी परिवार की छोटी बहू पारंपरिक गुजराती लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। अपने खास दिन को और भी खास बनाने के लिए राधिका ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का गुजराती स्टाइल घाघरा पहना।
    Image Source : Instagram
    राधिका मर्चेंट शादी के बाद भी अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। शादी के दिन अंबानी परिवार की छोटी बहू पारंपरिक गुजराती लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। अपने खास दिन को और भी खास बनाने के लिए राधिका ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का गुजराती स्टाइल घाघरा पहना।
  • राधिका मर्चेंट के लुक्स के अलावा उनकी ज्वेलरी भी बेहद खास है जिन्होंने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने ब्राइड की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें राधिका अपने वेडिंग लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
    Image Source : Instagram
    राधिका मर्चेंट के लुक्स के अलावा उनकी ज्वेलरी भी बेहद खास है जिन्होंने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने ब्राइड की ये खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें राधिका अपने वेडिंग लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
  • रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट की ये तस्वीरें शेयर करते हुए उनके ब्राइडल लहंगे कुछ जानकारी भी शेयर की हैं। राधिका के घाघरा को आइवरी जरदोजी कट-वर्क के साथ बनाया गया है, जिसमें नक्शी, जरदोजी की हैंडएम्ब्रॉइडरी की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें खूबसूरत फ्लोरल बूटी भी लगी हैं।
    Image Source : Instagram
    रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट की ये तस्वीरें शेयर करते हुए उनके ब्राइडल लहंगे कुछ जानकारी भी शेयर की हैं। राधिका के घाघरा को आइवरी जरदोजी कट-वर्क के साथ बनाया गया है, जिसमें नक्शी, जरदोजी की हैंडएम्ब्रॉइडरी की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें खूबसूरत फ्लोरल बूटी भी लगी हैं।
  • राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में जो ज्वेलरी पहनी है, उसकी वजह से वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं। राधिका इन तस्वीरों में जो ज्वेलरी पहने दिख रही हैं वह उनके पारिवारिक आभूषण है। इस ज्वेलरी को पहले उनकी नानी, फिर मां और बहन ने पहना था और अब इसे अनंत की दुल्हन ने अपनी शादी में पहना है।
    Image Source : Instagram
    राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी में जो ज्वेलरी पहनी है, उसकी वजह से वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं। राधिका इन तस्वीरों में जो ज्वेलरी पहने दिख रही हैं वह उनके पारिवारिक आभूषण है। इस ज्वेलरी को पहले उनकी नानी, फिर मां और बहन ने पहना था और अब इसे अनंत की दुल्हन ने अपनी शादी में पहना है।
  • राधिका मर्चेंट के पोल्की ज्वेलरी में एक बड़े डायमंड एंड एमराल्ड नेकपीस, एक चोकर, मैचिंग इयररिंग्स और एक मांग टीका शामिल था। बता दें कि राधिका ने जो कुंदन का चोकर, मांगटीका, हाथफूल और इयरिंग्स पहने, वो उनकी बहन अंजलि मर्चेंट ने अपनी शादी पर पहना था।
    Image Source : Instagram
    राधिका मर्चेंट के पोल्की ज्वेलरी में एक बड़े डायमंड एंड एमराल्ड नेकपीस, एक चोकर, मैचिंग इयररिंग्स और एक मांग टीका शामिल था। बता दें कि राधिका ने जो कुंदन का चोकर, मांगटीका, हाथफूल और इयरिंग्स पहने, वो उनकी बहन अंजलि मर्चेंट ने अपनी शादी पर पहना था।
  • राधिका मर्चेंट अब ऑफिशियली मिसेज अनंत अंबानी बन चुकी हैं। उनकी शादी से जुड़े हर फंक्शन ने खूब चर्चा बटोरीं। दुल्हन के रूप में राधिका किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं। उनका हर लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। खास बात तो ये हैं कि जितनी खूबसूरत वो वेडिंग आउटफिट में लग रही थीं। उनती ही वो विदाई वाले आउटफिट में भी नजर आईं।
    Image Source : Instagram
    राधिका मर्चेंट अब ऑफिशियली मिसेज अनंत अंबानी बन चुकी हैं। उनकी शादी से जुड़े हर फंक्शन ने खूब चर्चा बटोरीं। दुल्हन के रूप में राधिका किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं। उनका हर लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। खास बात तो ये हैं कि जितनी खूबसूरत वो वेडिंग आउटफिट में लग रही थीं। उनती ही वो विदाई वाले आउटफिट में भी नजर आईं।
detail