Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. अगर खिलजी बनते तो कैसे लगते आर माधवन, एक्टर ने शेयर किए अपने वो लुक्स जो फिल्में कभी बनी ही नहीं

अगर खिलजी बनते तो कैसे लगते आर माधवन, एक्टर ने शेयर किए अपने वो लुक्स जो फिल्में कभी बनी ही नहीं

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 23, 2020 11:56 IST
  • एक्टर आर माधवन अपनी खूबसूरत अदाकारी के लिए जाने जाते हैं साथ ही इनकी स्माइल और इनका लुक भी लोगों को खूब पसंद आता है। लेकिन आर माधवन ने कई बार रोल के लिए खुद को तैयार कर लिया मगर या तो वो फिल्म ही नहीं बनी या फिर किसी और एक्टर को कास्ट कर लिया गया। माधवन ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 ऐसे लुक्स की तस्वीर शेयर की है जो फिल्में आर माधवन ने नहीं की हैं।
    Image Source : insta- r madhvan

    एक्टर आर माधवन अपनी खूबसूरत अदाकारी के लिए जाने जाते हैं साथ ही इनकी स्माइल और इनका लुक भी लोगों को खूब पसंद आता है। लेकिन आर माधवन ने कई बार रोल के लिए खुद को तैयार कर लिया मगर या तो वो फिल्म ही नहीं बनी या फिर किसी और एक्टर को कास्ट कर लिया गया। माधवन ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 ऐसे लुक्स की तस्वीर शेयर की है जो फिल्में आर माधवन ने नहीं की हैं।

  • माधवन ने 8 तस्वीरें शेयर की हैं और हर तस्वीर में उनके शानदार लुक देखने को मिल रहे हैं।
    Image Source : insta- r madhvan

    माधवन ने 8 तस्वीरें शेयर की हैं और हर तस्वीर में उनके शानदार लुक देखने को मिल रहे हैं।

  • किसी तस्वीर में माधवन खिलजी के लुक में नजर आ रहे हैं तो किसी में वो छत्रपति शिवाजी के रोल में हैं। 
    Image Source : insta - r madhvan

    किसी तस्वीर में माधवन खिलजी के लुक में नजर आ रहे हैं तो किसी में वो छत्रपति शिवाजी के रोल में हैं। 

  • आर माधवन का ये लुक देखकर फैन्स कह रहे हैं कि काश वो छत्रपति शिवाजी के रोल में नजर आते, लोगों को एक्टर का ये लुक खूब पसंद आ रहा है।
    Image Source : insta- r madhvan

    आर माधवन का ये लुक देखकर फैन्स कह रहे हैं कि काश वो छत्रपति शिवाजी के रोल में नजर आते, लोगों को एक्टर का ये लुक खूब पसंद आ रहा है।

  • इस तस्वीर में माधवन के चेहरे पर कट का निशान नजर आ रहा है और बढ़े हुए बाल दिख रहे हैं।
    Image Source : insta- r madhvan

    इस तस्वीर में माधवन के चेहरे पर कट का निशान नजर आ रहा है और बढ़े हुए बाल दिख रहे हैं।

  • इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि माधवन किसी किसान के रोल में हैं।
    Image Source : insta- R. Madhavan

    इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि माधवन किसी किसान के रोल में हैं।

  • खबरें आ रही हैं कि आर माधवन जल्द ही रतन टाटा की बायोपिक में उनका रोल करते नजर आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक की तस्वीर भी वायरल हो रही है।
    Image Source : insta- r madhvan

    खबरें आ रही हैं कि आर माधवन जल्द ही रतन टाटा की बायोपिक में उनका रोल करते नजर आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर उनके लुक की तस्वीर भी वायरल हो रही है।

  • आर माधवन कुछ समय पहले अनुष्का शेट्टी के साथ फिल्म निशब्दम् में नजर आए थे, इस फिल्म में माधवन के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।
    Image Source : insta- r madhvan

    आर माधवन कुछ समय पहले अनुष्का शेट्टी के साथ फिल्म निशब्दम् में नजर आए थे, इस फिल्म में माधवन के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।