Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. PICS | जिम के बाहर सारा अली खान हुईं स्पॉट, एयरपोर्ट पर जरीन खान हुईं तस्वीरों में कैद

PICS | जिम के बाहर सारा अली खान हुईं स्पॉट, एयरपोर्ट पर जरीन खान हुईं तस्वीरों में कैद

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 24, 2021 16:16 IST
  • बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान  और अभिनेत्री जरीन खान आज मुंबई में दो अलग अलग जगहों पर तस्वीरों में कैद की गई हैं।    
    Image Source : yogen shah

    बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान  और अभिनेत्री जरीन खान आज मुंबई में दो अलग अलग जगहों पर तस्वीरों में कैद की गई हैं।    

  •  
 
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान जिम के बाहर तस्वीरों में कैद की गई हैं। अभिनेत्री रोजाना जिम जाती हैं और अपनी सेहत का काफी ख्याल रखती हैं।  
    Image Source : yogen shah

     

     

    बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान जिम के बाहर तस्वीरों में कैद की गई हैं। अभिनेत्री रोजाना जिम जाती हैं और अपनी सेहत का काफी ख्याल रखती हैं।  

  •  
इस दौरान अभिनेत्री स्पोर्टी लुक में नजर आईं। पैपराजी की देखते हुए अभिनेत्री ने कैमरे की तरफ अभिवाद भी किया।  
    Image Source : yogen shah

     

    इस दौरान अभिनेत्री स्पोर्टी लुक में नजर आईं। पैपराजी की देखते हुए अभिनेत्री ने कैमरे की तरफ अभिवाद भी किया।  

  • अभिनेत्री जरीन खान भी आज एयरपोर्ट पर तस्वीरों में कैद की गईं।
 
    Image Source : yogen shah

    अभिनेत्री जरीन खान भी आज एयरपोर्ट पर तस्वीरों में कैद की गईं।

     

  •  
इस दौरान अभिनेत्री के साथ उनका लगेज भी था,  पैपराजी को देखने के जरीन खान उनकी तस्वीर ग्रीटिंग के लिए हाथ हिलाया।  
    Image Source : yogen shah

     

    इस दौरान अभिनेत्री के साथ उनका लगेज भी था,  पैपराजी को देखने के जरीन खान उनकी तस्वीर ग्रीटिंग के लिए हाथ हिलाया।