Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. PHOTOS: पहली बार सामने आई सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह की तस्वीर, नाना से मिलने पहुंचे

PHOTOS: पहली बार सामने आई सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह की तस्वीर, नाना से मिलने पहुंचे

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 13, 2021 15:45 IST
  • शक्रवार को करीना कपूर खान और सैफ अली खान को रणधीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उनके बेटे जेह भी साथ नजर आए। 
    Image Source : YOGEN SHAH

    शक्रवार को करीना कपूर खान और सैफ अली खान को रणधीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उनके बेटे जेह भी साथ नजर आए। 

  • इस दौरान सैफ अली खान ने जेह को गोद में ले रखा था। जेह, अपने नाना से मिलने पहुंचे थे। 
    Image Source : YOGEN SHAH

    इस दौरान सैफ अली खान ने जेह को गोद में ले रखा था। जेह, अपने नाना से मिलने पहुंचे थे। 

  • लुक की बात करें तो सैफ ने सफेद रंग का कुर्ता और ब्लू जींस पहन रखा था। जिसमें वो हमेशा की तरह काफी स्मार्ट दिख रहे थे। 
    Image Source : YOGEN SHAH

    लुक की बात करें तो सैफ ने सफेद रंग का कुर्ता और ब्लू जींस पहन रखा था। जिसमें वो हमेशा की तरह काफी स्मार्ट दिख रहे थे। 

  • वहीं, करीना कपूर ने व्हाइट करल का स्वेटशर्ट और ट्राउजर पहन रखा था। इस लुक में एक्ट्रेस काफी कूल दिख रही थी। करीना, कैमरे को पोज देती नजर आईं। 
    Image Source : YOGEN SHAH

    वहीं, करीना कपूर ने व्हाइट करल का स्वेटशर्ट और ट्राउजर पहन रखा था। इस लुक में एक्ट्रेस काफी कूल दिख रही थी। करीना, कैमरे को पोज देती नजर आईं। 

  •  
करीना कपूर अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं। इसलिए जन्म के बाद उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह का न तो ना और ही चहरा सामने लाया। लेकिन, फैंस के बीच बच्चे को देखने और उसका नाम जानने को लेकर काफी उत्सुकता है। पहले तैमूर अली खान के नाम पर काफी हंगामा हुआ था और अब करीना-सैफ के छोटे बेटे Jeh के नाम को लेकर भी बवाल हो रहा है। 
    Image Source : YOGEN SHAH

     

    करीना कपूर अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं। इसलिए जन्म के बाद उन्होंने अपने दूसरे बेटे जेह का न तो ना और ही चहरा सामने लाया। लेकिन, फैंस के बीच बच्चे को देखने और उसका नाम जानने को लेकर काफी उत्सुकता है। पहले तैमूर अली खान के नाम पर काफी हंगामा हुआ था और अब करीना-सैफ के छोटे बेटे Jeh के नाम को लेकर भी बवाल हो रहा है।