Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. कुछ इस तरह दिखते है असिन के होने वाले पति राहुल शर्मा

कुछ इस तरह दिखते है असिन के होने वाले पति राहुल शर्मा

India TV Entertainment Desk
Updated : January 19, 2016 15:12 IST
  • राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर है।
    राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर है।
  • राहुल की संपत्ति उनकी मोबाइल कंपनी 7,400 करोड़ की हैं, और  उनकी कंपनी के 36,000 करोड़ यूजर्स हैं।
    राहुल की संपत्ति उनकी मोबाइल कंपनी 7,400 करोड़ की हैं, और उनकी कंपनी के 36,000 करोड़ यूजर्स हैं।
  •  यह कंपनी भारतीय बाजार में तीसरे नंबर पर आती है। ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है।
    यह कंपनी भारतीय बाजार में तीसरे नंबर पर आती है। ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है।
  • राहुल ने कामयाबी का मुकाम सिर्फ 6 साल में हासिल किया है।
    राहुल ने कामयाबी का मुकाम सिर्फ 6 साल में हासिल किया है।
  • राहुल और असिन की पहली मुलाकात फिल्म खिलाडी 786 के सेट पर हुई थी।
    राहुल और असिन की पहली मुलाकात फिल्म खिलाडी 786 के सेट पर हुई थी।
  • राहुल और असिन की मुलाकात अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट पर कराई थी,राहुल अक्षय के करीबी मित्र हैं।
    राहुल और असिन की मुलाकात अक्षय कुमार ने फिल्म के सेट पर कराई थी,राहुल अक्षय के करीबी मित्र हैं।
  • राहुल ने असिन को 6 करो़ड़ की अंगूठी देकर प्रपोज किया था।
    राहुल ने असिन को 6 करो़ड़ की अंगूठी देकर प्रपोज किया था।
  • राहुल और असिन लगभग एक साल से दोनों को डेट कर रहे थे।
    राहुल और असिन लगभग एक साल से दोनों को डेट कर रहे थे।
  • राहुुल और असिन की शादी 19 जनवरी को दिल्ली में हुई।
    राहुुल और असिन की शादी 19 जनवरी को दिल्ली में हुई।
  • 23 जनवरी को राहुल और असिन का रिसेप्शन मुम्बई में होगा।
    23 जनवरी को राहुल और असिन का रिसेप्शन मुम्बई में होगा।