बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा मुंबई में स्पॉट किए गए। नुसरत बांद्रा में तो कार्तिक अंधेरी में नजर आए।
Image Source : YOGEN SHAH
कार्तिक और नुसरत ने बॉलीवुड में साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों साथ में आकाशवाणी, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी में काम किया है।
Image Source : YOGEN SHAH
कार्तिक आने वाले दिनों में भूलभुलैया में नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी होंगी। इसके अलावा कार्तिक दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगे।
Image Source : YOGEN SHAH
नुसरत भरूचा आने वाले दिनों में फिल्म 'छोरी' में नजर आएंगी, यह एक हिट मराठी हॉरर फिल्म 'लापाचप्पी' का रीमेक है।