Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. PHOTOS: निहारिका कोनिडेला-चैतन्य जेवी की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

PHOTOS: निहारिका कोनिडेला-चैतन्य जेवी की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 09, 2020 20:55 IST
  • निहारिका कोनिडेला के ब्राइडल लुक की पहली तस्वीर सामने आ गई है। साल 2016 में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली निहारिका ने अब हैदराबाद के रहने वाले चैतन्य जेवी से शादी कर ली है। शादी उदयपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई। अपने विशेष दिन के लिए, निहारिका ने एक लाल और गोल्डन कांजीवरम साड़ी चुनी। दुल्हन ने पारंपरिक सोने के गहने पहने थे।
    Image Source : INSTAGRAM- instacelebrity_couple

    निहारिका कोनिडेला के ब्राइडल लुक की पहली तस्वीर सामने आ गई है। साल 2016 में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली निहारिका ने अब हैदराबाद के रहने वाले चैतन्य जेवी से शादी कर ली है। शादी उदयपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई। अपने विशेष दिन के लिए, निहारिका ने एक लाल और गोल्डन कांजीवरम साड़ी चुनी। दुल्हन ने पारंपरिक सोने के गहने पहने थे।

  • निहारिका और चैतन्य आखिरकार हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं।
    Image Source : Instagram/celebrity_corner_official

    निहारिका और चैतन्य आखिरकार हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं।

  • इंस्टाग्राम पर निहारिका और चैतन्य की शादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं, एक तस्वीर में चैतन्य निहारिका की मांग भरते दिख रहे हैं।
    Image Source : Instagram/celebrity_corner_official

    इंस्टाग्राम पर निहारिका और चैतन्य की शादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं, एक तस्वीर में चैतन्य निहारिका की मांग भरते दिख रहे हैं।

  • निहारिका और चैतन्य की ये लव मैरिज है। अगस्त में निहारिका ने चैतन्य से सगाई की थी।
    Image Source : Instagram/celebrity_corner_official

    निहारिका और चैतन्य की ये लव मैरिज है। अगस्त में निहारिका ने चैतन्य से सगाई की थी।

  • आपको बता दें चैतन्य एक बिजनेसमैन हैं और एक एमएनसी में काम कर रहे हैं। 
    Image Source : Instagram/celebrity_corner_official

    आपको बता दें चैतन्य एक बिजनेसमैन हैं और एक एमएनसी में काम कर रहे हैं। 

  • शादी से पहले निहारिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की।
    Image Source : Instagram/ Niharika Konidela

    शादी से पहले निहारिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की।

  • निहारिका ने तस्वीर शेयर करके बताया कि वो शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
    Image Source : Instagram/ Niharika Konidela

    निहारिका ने तस्वीर शेयर करके बताया कि वो शादी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।