करीना कपूर खान की मां बबिता कपूर मंगलवार को 74 साल की हो गईं। इस मौके पर करीना कपूर के घर में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया।
इस मौके पर सिर्फ करीबी परिजन ही पहुंचे। करिश्मा कपूर, उनका बेटा, सोहा की बेटी और रणधीर कपूर करीना के घर के बाहर स्पॉट किए गए।
मां के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की और अपनी मां और अपनी ताकत और दुनिया बताया। मजाकिया अंदाज में करीना ने यह भी कहा कि उनकी बहन करिश्मा और वह बबिता को हमेशा परेशान करते रहेंगे। (तस्वीर में करिश्मा के बेटे हैं)
बबिता ने 1971 में दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर से शादी की थी। उन्होंने 1966 में आई फिल्म दस लाख के साथ बॉलीवुड में पदार्पण किया।
बबिता ने राजेश खन्ना अभिनीत 'राज', 'फर्ज', 'हसीना मान जाएगी', 'किस्मत' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। (तस्वीर में सोहा की बेटी)
संपादक की पसंद