Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Photos: आमिर खान की वाइफ किरण राव बेटे आजाद राव खान के साथ आईं नजर

Photos: आमिर खान की वाइफ किरण राव बेटे आजाद राव खान के साथ आईं नजर

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 03, 2020 10:47 IST
  • आमिर खान की वाइफ किरण और उनके बेटे आजाद राव खान बांद्रा में स्पॉट किए गए।
    Image Source : yogen shah

    आमिर खान की वाइफ किरण और उनके बेटे आजाद राव खान बांद्रा में स्पॉट किए गए।

  • इस दौरान आमिर खान के छोटे बेटे आजाद ने ब्लू टीशर्ट पहनी थी। वहीं किरण लाइट ब्लू जींस और लाइट पिंक टीशर्ट में नजर आईं।
    Image Source : yogen shah

    इस दौरान आमिर खान के छोटे बेटे आजाद ने ब्लू टीशर्ट पहनी थी। वहीं किरण लाइट ब्लू जींस और लाइट पिंक टीशर्ट में नजर आईं।

  • आमिर और किरण साल 2000 में लगान के सेट पर मिले। किरण इस फिल्म में शामिन देसाई की असिस्टेंट थीं। दोनों इसी फिल्म के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे।
    Image Source : yogen shah

    आमिर और किरण साल 2000 में लगान के सेट पर मिले। किरण इस फिल्म में शामिन देसाई की असिस्टेंट थीं। दोनों इसी फिल्म के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे।

  • आमिर खान ने साल 2005 में किरण से शादी कर ली। किरण ने डेली बेली, धोबी घाट और पीपली लाइव जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
    Image Source : yogen shah

    आमिर खान ने साल 2005 में किरण से शादी कर ली। किरण ने डेली बेली, धोबी घाट और पीपली लाइव जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

  • साल 2011 में आमिर और किरण के घर आजाद ने जन्म लिया। आमिर ने अपने बेटे का नाम अपने परदादा मौलाना आजाद खान के नाम पर रखा, जो स्वतंत्रता सेनानी थे।
    Image Source : yogen shah

    साल 2011 में आमिर और किरण के घर आजाद ने जन्म लिया। आमिर ने अपने बेटे का नाम अपने परदादा मौलाना आजाद खान के नाम पर रखा, जो स्वतंत्रता सेनानी थे।