Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. जग्‍गा जासूस (PHOTO): जब रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ ने दिल्‍ली के स्‍कूली बच्‍चों के संग मचाया धमाल

जग्‍गा जासूस (PHOTO): जब रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ ने दिल्‍ली के स्‍कूली बच्‍चों के संग मचाया धमाल

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 10, 2017 19:07 IST
  • रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन के लिए रविवार सुबह कई स्कूली बच्चों से मुलाकात की। दोनों कलाकार रविवार सुबह मुंबई के कई स्कूलों में गए और कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के बच्चों से मिले।
    रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन के लिए रविवार सुबह कई स्कूली बच्चों से मुलाकात की। दोनों कलाकार रविवार सुबह मुंबई के कई स्कूलों में गए और कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के बच्चों से मिले।
  • रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ देश की राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन करने  पंहुचे थे। दोनों वहां के ही एक स्कूल में  स्कूली बच्चों के साथ वक़्त गुजारते नज़र आये।
    रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ देश की राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन करने पंहुचे थे। दोनों वहां के ही एक स्कूल में स्कूली बच्चों के साथ वक़्त गुजारते नज़र आये।
  • रणबीर और कैटरीना का स्वागत स्कूल में बड़ी धूम-धाम से किया गया। उनके स्वागत के लिए वहां सभी अध्यापक समेत एनसीसी के कैडट भी मौजूद थे।
    रणबीर और कैटरीना का स्वागत स्कूल में बड़ी धूम-धाम से किया गया। उनके स्वागत के लिए वहां सभी अध्यापक समेत एनसीसी के कैडट भी मौजूद थे।
  • रणबीर कपूर ने बच्चों को अपने कुछ स्पेशल डांस स्टैप सिखाए।
    रणबीर कपूर ने बच्चों को अपने कुछ स्पेशल डांस स्टैप सिखाए।
  • रणबीर और कैटरीना अपनी आगामी फिल्म के गानों पर बच्चों के साथ नाचते हुए भी नज़र आए। जिनमें 'गलती से मिस्टेक' और 'उल्लू का पट्ठा' जैसे गाने भी शामिल थे।
    रणबीर और कैटरीना अपनी आगामी फिल्म के गानों पर बच्चों के साथ नाचते हुए भी नज़र आए। जिनमें 'गलती से मिस्टेक' और 'उल्लू का पट्ठा' जैसे गाने भी शामिल थे।
  • रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक स्कूली बच्चे की भूमिका निभा रहे हैं। वह अपनी सह-कलाकार कैटरीना कैफ के साथ बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आए।
    रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' में एक स्कूली बच्चे की भूमिका निभा रहे हैं। वह अपनी सह-कलाकार कैटरीना कैफ के साथ बच्चों के साथ बातचीत करते नजर आए।
  • स्कूली बच्चों के साथ दोनों ही सुपरस्‍टार पेड़ों को पानी देते हुए भी नज़र आए।
    स्कूली बच्चों के साथ दोनों ही सुपरस्‍टार पेड़ों को पानी देते हुए भी नज़र आए।
  • रणबीर और कैटरीना दोनों ही काफी मस्ती करते हुए दिखे, जहां दोनों ने ही अपने स्कूल की यादों को भी बच्चों के साथ याद किया।
    रणबीर और कैटरीना दोनों ही काफी मस्ती करते हुए दिखे, जहां दोनों ने ही अपने स्कूल की यादों को भी बच्चों के साथ याद किया।
  • जग्गा जासूस के गानों पर बच्चों को डांस सिखाते रणबीर और कैटरीना
    जग्गा जासूस के गानों पर बच्चों को डांस सिखाते रणबीर और कैटरीना
  • रणबीर यहां अपने डैशिंग लुक में पंहुचे। उन्होनें ऑलिव ग्रीन कलर की जैकेट  और ब्लैक प्रिंटिड टी-शर्ट को अपनी ब्लैक जींस के साथ स्टाइल किया।
    रणबीर यहां अपने डैशिंग लुक में पंहुचे। उन्होनें ऑलिव ग्रीन कलर की जैकेट और ब्लैक प्रिंटिड टी-शर्ट को अपनी ब्लैक जींस के साथ स्टाइल किया।
  • तो वहीं कैटरीना ने अपना स्टाइल स्टेटमेंट बरकरार रखते हुए, व्हाइट टॉप के साथ खुबसूरत फ्लोरल पैंट्स को पेयर किया।
    तो वहीं कैटरीना ने अपना स्टाइल स्टेटमेंट बरकरार रखते हुए, व्हाइट टॉप के साथ खुबसूरत फ्लोरल पैंट्स को पेयर किया।
  • रणबीर उर्फ ​​जग्गा ने डांस  के साथ बच्चों संग एक मजेदार क्विज भी खेला, जहां सभी बच्चों से फिल्म से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए कहा गया था ।अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को रिलीज हो रही है।
    रणबीर उर्फ ​​जग्गा ने डांस के साथ बच्चों संग एक मजेदार क्विज भी खेला, जहां सभी बच्चों से फिल्म से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए कहा गया था ।अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को रिलीज हो रही है।