Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. नितिन देसाई के Funeral में पहुंचे आमिर खान के साथ कई सेलेब्स, नम आंखों से कहा अलविदा

नितिन देसाई के Funeral में पहुंचे आमिर खान के साथ कई सेलेब्स, नम आंखों से कहा अलविदा

Reported By : Joyeeta Mitra Suvarna Written By : Ritu Tripathi Updated on: August 04, 2023 17:49 IST
  • बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 अगस्त को आत्महत्या करके दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वह कर्ज को लेकर तनाव में थे। लेकिन उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री ही नहीं देश को हिला कर रख दिया। आज नितिन देसाई को पंचतत्व में विलीन किया गया।
    Image Source : Viral Bhayani
    बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 अगस्त को आत्महत्या करके दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि वह कर्ज को लेकर तनाव में थे। लेकिन उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री ही नहीं देश को हिला कर रख दिया। आज नितिन देसाई को पंचतत्व में विलीन किया गया।
  • इस मौके पर फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने फिल्म 'लगान' में नितिन के साथ काम किया था।
    Image Source : Viral Bhayani
    इस मौके पर फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने फिल्म 'लगान' में नितिन के साथ काम किया था।
  • इस दुख की घड़ी में आशुतोष, नितिन के करीबियोंं को दिलासा देते और हिम्मत बांधते नजर आए। ये तस्वीरें किसी भी इंसान को इमोशनल कर सकती हैं।
    Image Source : Viral Bhayani
    इस दुख की घड़ी में आशुतोष, नितिन के करीबियोंं को दिलासा देते और हिम्मत बांधते नजर आए। ये तस्वीरें किसी भी इंसान को इमोशनल कर सकती हैं।
  • आमिर खान इस मौके पर सबसे ज्यादा देर तक नितिन के करीबियों के बीच रहे। आमिर का चेहरा बता रहा है कि वह नितिन के यूं अचानक जाने के कितने आहत हैं।
    Image Source : Viral Bhayani
    आमिर खान इस मौके पर सबसे ज्यादा देर तक नितिन के करीबियों के बीच रहे। आमिर का चेहरा बता रहा है कि वह नितिन के यूं अचानक जाने के कितने आहत हैं।
  • इस मौके पर कई फिल्मों में नितिन से भव्य सेट बनवाने वाले संजय लीला भंसाली भी काफी इमोशनल नजर आए। वह अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
    Image Source : Viral Bhayani
    इस मौके पर कई फिल्मों में नितिन से भव्य सेट बनवाने वाले संजय लीला भंसाली भी काफी इमोशनल नजर आए। वह अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
  • नितिन के टूटे परिवार और करीबियों से आमिर खान ऐसे मिले जैसे वह भी उसी परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने परिवार जनों को गले लगाकर बुरे वक्त से लड़ने का हौसला दिया।
    Image Source : Viral Bhayani
    नितिन के टूटे परिवार और करीबियों से आमिर खान ऐसे मिले जैसे वह भी उसी परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने परिवार जनों को गले लगाकर बुरे वक्त से लड़ने का हौसला दिया।
  • इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि आमिर के साथ नितिन के करीबी उन्हें पंच तत्व में विलीन करने की तैयार कर रहे हैं।
    Image Source : Viral Bhayni
    इस तस्वीर में हम देख सकते हैं कि आमिर के साथ नितिन के करीबी उन्हें पंच तत्व में विलीन करने की तैयार कर रहे हैं।
  • दिग्गज एक्टर मनोज जोशी इस मौके पर काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि सरकार को नितिन का स्टूडियो बचाने की कोशिश करनी चाहिए।
    Image Source : Viral Bhayai
    दिग्गज एक्टर मनोज जोशी इस मौके पर काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि सरकार को नितिन का स्टूडियो बचाने की कोशिश करनी चाहिए।
  • सीनियर फिल्म एक्टर मुकेश ऋषि, एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी इस मौके पर नितिन को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचीं।
    Image Source : Viral Bhayani
    सीनियर फिल्म एक्टर मुकेश ऋषि, एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी भी इस मौके पर नितिन को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचीं।
  • आपको बता दें कि बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 अगस्त को आत्महत्या करके दुनिया को अलविदा कह दिया था।
    Image Source : Viral Bhayani
    आपको बता दें कि बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 2 अगस्त को आत्महत्या करके दुनिया को अलविदा कह दिया था।