Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने पहने एक से बढ़कर एक आउटफिट, हर लुक है क्लासी

बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने पहने एक से बढ़कर एक आउटफिट, हर लुक है क्लासी

Sarika Swaroop Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8 Updated on: June 14, 2024 16:53 IST
  • अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पर हुए प्री-वेडिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज के सामने आने का सिलसिला अभी भी जारी है। क्रूज पर चार दिन हुए इस ग्रैंड सेलिब्रेशन से लगातार कोई न कोई तस्वीरें सामने आ रही है। अब तक हमने आपको इस पार्टी की कई अनदेखी झलकियां दिखाई हैं। जिसमें ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट , नीता अंबानी समेत अंबानी की पूरी फैमिली की झिलक देखने को मिली। वहीं अब हम आपको इस पार्टी से नीता अंबानी के अलग-अलग लुक्स दिखाने जा रहे हैं। 4 दिन हुए इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में नीता अंबानी ने अपने हर लुक से पार्टी में चार-चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।
    Image Source : Instagram (Vogue)
    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पर हुए प्री-वेडिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज के सामने आने का सिलसिला अभी भी जारी है। क्रूज पर चार दिन हुए इस ग्रैंड सेलिब्रेशन से लगातार कोई न कोई तस्वीरें सामने आ रही है। अब तक हमने आपको इस पार्टी की कई अनदेखी झलकियां दिखाई हैं। जिसमें ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट , नीता अंबानी समेत अंबानी की पूरी फैमिली की झिलक देखने को मिली। वहीं अब हम आपको इस पार्टी से नीता अंबानी के अलग-अलग लुक्स दिखाने जा रहे हैं। 4 दिन हुए इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में नीता अंबानी ने अपने हर लुक से पार्टी में चार-चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।
  • व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में दिखीं अप्सरा- सबसे पहले बात करते हैं नीता अंबानी के इस लुक की। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से सामने आई नीता अंबानी की जो सबसे पहला लुक था वो य़ही था, जिसमें वह व्हाइट ड्रेस पहने सनग्लासेज लगाए नजर आईं। इसके साथ फ्लोरल नेकपीस और सॉफ्ट टोन मेकअप में नीता हमेशा की तरह क्लासी और खूबसूरत दिखीं।
    Image Source : Instagram
    व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में दिखीं अप्सरा- सबसे पहले बात करते हैं नीता अंबानी के इस लुक की। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से सामने आई नीता अंबानी की जो सबसे पहला लुक था वो य़ही था, जिसमें वह व्हाइट ड्रेस पहने सनग्लासेज लगाए नजर आईं। इसके साथ फ्लोरल नेकपीस और सॉफ्ट टोन मेकअप में नीता हमेशा की तरह क्लासी और खूबसूरत दिखीं।
  • डुअल टोन आउटफिट में भी दिखीं गजब- वहीं नीता अंबानी ने अपने इस लुक से और यूनिक आउटफिट से भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रूज पर हुए पार्टी में नीता व्हाइट एंड गोल्डन कलर के डुअल टोन आउटफिट में भी गजब की खूबसूरत दिखीं।
    Image Source : Instagram
    डुअल टोन आउटफिट में भी दिखीं गजब- वहीं नीता अंबानी ने अपने इस लुक से और यूनिक आउटफिट से भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रूज पर हुए पार्टी में नीता व्हाइट एंड गोल्डन कलर के डुअल टोन आउटफिट में भी गजब की खूबसूरत दिखीं।
  • बटरफ्लाई गाउन में नीता का क्लासी लुक- वहीं नीता अंबानी क्रूज पर हुए मास्करेड बैश में पर्पल कलर की बटरफ्लाई गाउन में दिखीं, जिसकी चारों ओर शाइनी एम्बेलिश्मेंट है। इस लुक के साथ नीता फेस पर मैचिंग मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डायमंड एंड जेम स्टडेड इयररिंग्स और मैचिंग नेकपीस कैरी किया हुआ है। इस लुक में नीता काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
    Image Source : Instagram
    बटरफ्लाई गाउन में नीता का क्लासी लुक- वहीं नीता अंबानी क्रूज पर हुए मास्करेड बैश में पर्पल कलर की बटरफ्लाई गाउन में दिखीं, जिसकी चारों ओर शाइनी एम्बेलिश्मेंट है। इस लुक के साथ नीता फेस पर मैचिंग मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डायमंड एंड जेम स्टडेड इयररिंग्स और मैचिंग नेकपीस कैरी किया हुआ है। इस लुक में नीता काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
  • व्हाइट सिमरी ड्रेस में भी खूब जची- इन लुक्स के अलावा नीता अंबानी की इस क्रूज पार्टी से एक और लुक सामने आई है, जिसमें वह अपनी होने वाली बहू राधिका संग नजर आ रही हैं। नीता की ये तस्वीर बैक साइड से ली गई है। हालांकि इस तस्वीर में उनके आउटफिट की झलक साफतौर पर देखने को मिल रही है। इस तस्वीर में नीता को व्हाइट सिमरी ड्रेस में देखा जा सकता है। नीता अंबानी का हर लुक बेहद क्लासी और खूबसूरत है, जिसे देख यकीनन अपने नजरें हटा पाना मुश्किल है।
    Image Source : Instagram (Vogue)
    व्हाइट सिमरी ड्रेस में भी खूब जची- इन लुक्स के अलावा नीता अंबानी की इस क्रूज पार्टी से एक और लुक सामने आई है, जिसमें वह अपनी होने वाली बहू राधिका संग नजर आ रही हैं। नीता की ये तस्वीर बैक साइड से ली गई है। हालांकि इस तस्वीर में उनके आउटफिट की झलक साफतौर पर देखने को मिल रही है। इस तस्वीर में नीता को व्हाइट सिमरी ड्रेस में देखा जा सकता है। नीता अंबानी का हर लुक बेहद क्लासी और खूबसूरत है, जिसे देख यकीनन अपने नजरें हटा पाना मुश्किल है।