Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत की मौत का सच जानने सिद्धार्थ पिठानी और नीरज के साथ एक्टर के घर पहुंचीं CBI, तस्वीरों में दिखे परेशान

सुशांत की मौत का सच जानने सिद्धार्थ पिठानी और नीरज के साथ एक्टर के घर पहुंचीं CBI, तस्वीरों में दिखे परेशान

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 22, 2020 15:22 IST
  • सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सीबीआई फुल एक्शन में है। टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को साथ लेकर एक्टर के बांद्रा स्थित घर पहुंची है। घर पहुंचते ही टीम सुशांत के फ्लैट की छत पर वीडियोग्राफी करती दिखाई दी। सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। 
    Image Source : yogen shah

    सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सीबीआई फुल एक्शन में है। टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को साथ लेकर एक्टर के बांद्रा स्थित घर पहुंची है। घर पहुंचते ही टीम सुशांत के फ्लैट की छत पर वीडियोग्राफी करती दिखाई दी। सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। 

  • सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश को भी अपने साथ सुशांत के घर लेकर गई है। बता दें कि सुशांत की मौत के वक्त ये दोनों घर पर ही मौजूद थे। 
    Image Source : yogen shah

    सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश को भी अपने साथ सुशांत के घर लेकर गई है। बता दें कि सुशांत की मौत के वक्त ये दोनों घर पर ही मौजूद थे। 

  • बता दें कि सीबीआई एक्शन मोड में है और पिछले दो दिन से लगातार जांच में जुटी हुई है। 
    Image Source : yogen shah

    बता दें कि सीबीआई एक्शन मोड में है और पिछले दो दिन से लगातार जांच में जुटी हुई है। 

  • सीबीआई ने सुशंत के कुक नीरज से कल भी पूछताछ की थी और आज सुबह भी पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस लेकर आई थी। 
    Image Source : yogen shah

    सीबीआई ने सुशंत के कुक नीरज से कल भी पूछताछ की थी और आज सुबह भी पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस लेकर आई थी। 

  • सीबीआई आज पूछताछ और अहम दस्तावेजों के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन और कूपर अस्पताल भी गई थी। 
    Image Source : yogen shah

    सीबीआई आज पूछताछ और अहम दस्तावेजों के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन और कूपर अस्पताल भी गई थी।