बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की दुल्हन बनने के लिए नताशा दलाल अपने परिवार के साथ अलीबाग रवाना हो गई हैं। वो अपने पैरेंट्स के साथ घर से निकलते हुए दिखाई दीं। बता दें कि वरुण और नताशा की शादी अलीबाग में हो रही है, जहां सिर्फ घर के सदस्य और करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से वेडिंग सेरेमनी में ज्यादा लोगों को शामिल नहीं किया जाएगा।
Image Source : yogen shah
वरुण धवन को उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया।
Image Source : yogen shah
नताशा दलाल की फैमिली भी अलीबाग जाने के लिए घर से निकल चुकी है।
Image Source : yogen shah
बताया जा रहा है कि अलीबाग पहुंचते ही नताशा और वरुण की शादी की रस्मों की शुरुआत हो जाएगी। दो दिन बाद दोनों एक-दूजे को हाथ हमेशा के लिए थामेंगे।
Image Source : yogen shah
दूसरी तरफ वरुण धवन के पिता डेविड धवन और मां भी अलीबाग के लिए अपने घर से निकल चुके हैं।
Image Source : yogen shah
वरुण धवन के भाई रोहित धवन, उनकी वाइफ और बेटी भी अलीबाग के लिए रवाना हुए।
Image Source : yogen shah
वरुण धवन के फैमिली मेंबर्स अलीबाग के लिए रवाना हो रहे हैं।