Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. HIV पीड़ित बच्चों के लिए क्रिसमस से पहले सांता बनीं मौनी रॉय

HIV पीड़ित बच्चों के लिए क्रिसमस से पहले सांता बनीं मौनी रॉय

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 24, 2019 16:59 IST
  •  
अभिनेत्री मौनी रॉय इस बात को बखूबी जानती हैं कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों को खुश कैसे रखा जाए और शायद इसीलिए इन मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए मौनी सांता के अवतार में नजर आईं।
 
    Image Source : योगेन शाह

     

    अभिनेत्री मौनी रॉय इस बात को बखूबी जानती हैं कि क्रिसमस के मौके पर बच्चों को खुश कैसे रखा जाए और शायद इसीलिए इन मासूम चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए मौनी सांता के अवतार में नजर आईं।

     

  • मौनी को हाल ही में एक एनजीओ में सांता के रूप में देखा गया। 
    Image Source : योगेन शाह

    मौनी को हाल ही में एक एनजीओ में सांता के रूप में देखा गया। 

  • यह एनजीओ उन बच्चों के लिए है जो ह्युमन इम्युनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) संग पैदा हुए हैं।
    Image Source : योगेन शाह

    यह एनजीओ उन बच्चों के लिए है जो ह्युमन इम्युनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) संग पैदा हुए हैं।

  • मौनी ने कहा, एचआईवी और इसे लेकर लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में जागरूकता फैलाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। 
    Image Source : योगेन शाह

    मौनी ने कहा, एचआईवी और इसे लेकर लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में जागरूकता फैलाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। 

  • मौनी ने कहा- इस गलत अवधारणा को मिटाए जाने की जरूरत है कि एड्स छूने से फैलता है
    Image Source : योगेन शाह

    मौनी ने कहा- इस गलत अवधारणा को मिटाए जाने की जरूरत है कि एड्स छूने से फैलता है

  • मौनी ने कहा- इन बच्चों को उसी देखभाल और सम्मान की जरूरत है जो इस समाज में हर व्यक्ति को मिलता है।
    Image Source : योगेन शाह

    मौनी ने कहा- इन बच्चों को उसी देखभाल और सम्मान की जरूरत है जो इस समाज में हर व्यक्ति को मिलता है।

  • मौनी ने आगे कहा,
    Image Source : योगेन शाह

    मौनी ने आगे कहा, "ये हम जैसे ही हैं, बिल्कुल स्वाभाविक और मासूम। मुझे आज बहुत अच्छा लग रहा है। मासूमों के साथ बिताई गई यह एक खूबसूरत शाम थी, क्योंकि मुझे अपने सीक्रेट सांता के दिन याद आ गए और इन बच्चों के लिए सांता बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।"