Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'नींद खुली तो...', एक रात में चमकी मिर्जापुर की माधुरी की किस्मत, बार-बार रिजेक्ट होने वाली एक्ट्रेस कैसे बनीं सनसनी

'नींद खुली तो...', एक रात में चमकी मिर्जापुर की माधुरी की किस्मत, बार-बार रिजेक्ट होने वाली एक्ट्रेस कैसे बनीं सनसनी

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: July 10, 2024 14:48 IST
  • 'मिर्जापुर 3' की सफलता के बाद 'मिर्जापुर' के मुन्ना भैया की पत्नी ​​माधुरी यादव यानी एक्ट्रेस ईशा तलवार एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। मिर्जापुर के पहले सीजन के बाद ही ईशा तलवार वायरल हो गई थीं। रातों-रात एक्ट्रेस सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं। फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में ईशा तलवार ने एक रात में हुए किस्से के बारे में बात की और बताया कि जब नींद से जागीं तो उनकी दुनिया किस तरह बदल गई थीं।
    Image Source : Instagram
    'मिर्जापुर 3' की सफलता के बाद 'मिर्जापुर' के मुन्ना भैया की पत्नी ​​माधुरी यादव यानी एक्ट्रेस ईशा तलवार एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। मिर्जापुर के पहले सीजन के बाद ही ईशा तलवार वायरल हो गई थीं। रातों-रात एक्ट्रेस सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं। फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में ईशा तलवार ने एक रात में हुए किस्से के बारे में बात की और बताया कि जब नींद से जागीं तो उनकी दुनिया किस तरह बदल गई थीं।
  • ईशा तलवार ने इस पर बात करते हुए कहा, '8.30 या 9 बजे के करीब पहला सीजन जारी कर दिया गया था। मुझे लगा 12 बजे के बाद आएगा, मुझे भी नहीं पता था कि जल्दी आ जाएगा। ये मेरा पहला ओटीटी शो भी था। मुझे इस फॉरमैट के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी कि इस पर किस तरह से काम किया जाता है। मैं रात को सो गई। मैंने कहां मुझे तो देखना ही नहीं कि क्या होने वाला है।'
    Image Source : Instagram
    ईशा तलवार ने इस पर बात करते हुए कहा, '8.30 या 9 बजे के करीब पहला सीजन जारी कर दिया गया था। मुझे लगा 12 बजे के बाद आएगा, मुझे भी नहीं पता था कि जल्दी आ जाएगा। ये मेरा पहला ओटीटी शो भी था। मुझे इस फॉरमैट के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी कि इस पर किस तरह से काम किया जाता है। मैं रात को सो गई। मैंने कहां मुझे तो देखना ही नहीं कि क्या होने वाला है।'
  • 'मिर्जापुर' फेम ईशा तलवार आगे बताती हैं, 'मैं रात में तो सो गई लेकिन मेरी नींद खुल गई 5 बजे सुबह। मैंने सोचा फोन उठाकर देखते हैं कि क्या हुआ है। अचानक ही मेरे इंस्टाग्राम पर 4000 फॉलोअर्स से 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे। मुझे लगा कुछ तो हुआ है रात में... इसके बाद आखिरकार मुझे अहसास हुआ अब मैं 10-12 साल तक जूझने के बाद राहत की सांस ले सकती हूं।'
    Image Source : Instagram
    'मिर्जापुर' फेम ईशा तलवार आगे बताती हैं, 'मैं रात में तो सो गई लेकिन मेरी नींद खुल गई 5 बजे सुबह। मैंने सोचा फोन उठाकर देखते हैं कि क्या हुआ है। अचानक ही मेरे इंस्टाग्राम पर 4000 फॉलोअर्स से 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे। मुझे लगा कुछ तो हुआ है रात में... इसके बाद आखिरकार मुझे अहसास हुआ अब मैं 10-12 साल तक जूझने के बाद राहत की सांस ले सकती हूं।'
  • 'मिर्जापुर' फेम एक्ट्रेस ईशा तलवार ने रिजेक्शन पर भी बात की है। उन्होंने इस पर विस्तार से बात करते हुए कहा, 'इतने सालों से वरना रिजेक्शन्स मिल रहे थे। लोग कहते थे आता है नहीं आता है, तमिल, तेलुगु, न जाने क्या क्या बोल रहे थे। उन दिनों समझ नहीं आ रहा था कि जो काम करने आए हैं वो हो पा रहा है या नहीं।'
    Image Source : Instagram
    'मिर्जापुर' फेम एक्ट्रेस ईशा तलवार ने रिजेक्शन पर भी बात की है। उन्होंने इस पर विस्तार से बात करते हुए कहा, 'इतने सालों से वरना रिजेक्शन्स मिल रहे थे। लोग कहते थे आता है नहीं आता है, तमिल, तेलुगु, न जाने क्या क्या बोल रहे थे। उन दिनों समझ नहीं आ रहा था कि जो काम करने आए हैं वो हो पा रहा है या नहीं।'
  • 'मिर्जापुर' के तीनों सीजन के अलावा ईशा तलवार 'सास बहू और फ्लैमिंगो' में अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोर चुकी हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी ईशा का अच्छा-खासा रोल देखने को मिला। इसके अलावा वो 'होम स्वीट होम', 'जिंदगी इन शॉर्ट' और 'चमक' जैसे शोज में नजर आई हैं।
    Image Source : Instagram
    'मिर्जापुर' के तीनों सीजन के अलावा ईशा तलवार 'सास बहू और फ्लैमिंगो' में अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोर चुकी हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी ईशा का अच्छा-खासा रोल देखने को मिला। इसके अलावा वो 'होम स्वीट होम', 'जिंदगी इन शॉर्ट' और 'चमक' जैसे शोज में नजर आई हैं।
  • 'मिर्जापुर' के तीनों सीजन के अलावा ईशा तलवार 'सास बहू और फ्लैमिंगो' में अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोर चुकी हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी ईशा का अच्छा-खासा रोल देखने को मिला। इसके अलावा वो 'होम स्वीट होम', 'जिंदगी इन शॉर्ट' और 'चमक' जैसे शोज में नजर आई हैं।
    Image Source : Instagram
    'मिर्जापुर' के तीनों सीजन के अलावा ईशा तलवार 'सास बहू और फ्लैमिंगो' में अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोर चुकी हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी ईशा का अच्छा-खासा रोल देखने को मिला। इसके अलावा वो 'होम स्वीट होम', 'जिंदगी इन शॉर्ट' और 'चमक' जैसे शोज में नजर आई हैं।