Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'मिर्जापुर 3' ही नहीं इन हिट वेब सीरीज की रिलीज के इंतजार में हैं दर्शक, यहां देखें लिस्ट

'मिर्जापुर 3' ही नहीं इन हिट वेब सीरीज की रिलीज के इंतजार में हैं दर्शक, यहां देखें लिस्ट

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: June 08, 2024 22:52 IST
  • 'मिर्जापुर' के अलावा इस साल कई मोस्ट अवेटेड और हिट सीरीज के अपकमिंग सीजन रिलीज होने वाले हैं, जिन्हें देखने का लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...
    Image Source : X
    'मिर्जापुर' के अलावा इस साल कई मोस्ट अवेटेड और हिट सीरीज के अपकमिंग सीजन रिलीज होने वाले हैं, जिन्हें देखने का लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...
  • राज निदिमोरु और कृष्णा डीके अपनी हिट सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्राइम कॉमेडी सीरीज का टीजर आ चुका है। इस सीरीज से राजकुमार फिर से पाना टीपू बनकर अपने फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं।
    Image Source : X
    राज निदिमोरु और कृष्णा डीके अपनी हिट सीरीज 'गंस एंड गुलाब्स' के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्राइम कॉमेडी सीरीज का टीजर आ चुका है। इस सीरीज से राजकुमार फिर से पाना टीपू बनकर अपने फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं।
  • बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज 'आश्रम 4' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'आश्रम' के चौथे सीजन की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। बता दें कि इस सीरीज के तीन सीजन एमएक्स प्लेयर पर आए थे। ऐसे में चौथा सीजन भी इसी पर स्ट्रीम होगा।
    Image Source : X
    बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज 'आश्रम 4' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'आश्रम' के चौथे सीजन की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। बता दें कि इस सीरीज के तीन सीजन एमएक्स प्लेयर पर आए थे। ऐसे में चौथा सीजन भी इसी पर स्ट्रीम होगा।
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड हैं। सीरीज में एक बार फिर अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रशिका दुग्गल जैसे कई कलाकार का धमाका देखने को मिलेगा।
    Image Source : X
    ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड हैं। सीरीज में एक बार फिर अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रशिका दुग्गल जैसे कई कलाकार का धमाका देखने को मिलेगा।
  • मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3' से श्रीकांत की पहली झलक सामने आ चुकी है। वहीं इस सीरीज की शूटिंग आखिरकार स्टार्ट कर दी गई है, लेकिन लोगों को इसकी रिलीज डेट का इंतजार है।
    Image Source : Instagram
    मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3' से श्रीकांत की पहली झलक सामने आ चुकी है। वहीं इस सीरीज की शूटिंग आखिरकार स्टार्ट कर दी गई है, लेकिन लोगों को इसकी रिलीज डेट का इंतजार है।
  • राघव सुब्बू की निर्देशित और टीवीएफ प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'कोटा फैक्ट्री' के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, आलम खान, रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, अहसास चन्ना और उर्वी सिंह दिखाई देने वाले हैं।
    Image Source : Instagram
    राघव सुब्बू की निर्देशित और टीवीएफ प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'कोटा फैक्ट्री' के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, आलम खान, रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, अहसास चन्ना और उर्वी सिंह दिखाई देने वाले हैं।
  • काफी इंतजार के बाद 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 20 जून से स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में जीतू भैया की भूमिका जीतेन्द्र कुमार ने निभाई है। वह एक इंस्टीट्यूट में फिजिक्स लेक्चरर हैं।
    Image Source : Instagram
    काफी इंतजार के बाद 'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 20 जून से स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में जीतू भैया की भूमिका जीतेन्द्र कुमार ने निभाई है। वह एक इंस्टीट्यूट में फिजिक्स लेक्चरर हैं।