Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. B'day: 23 सालों में इतना बदल गया महिमा चौधरी का लुक, शाहरुख के साथ 'परदेस' फिल्म में किया था जबरदस्त डेब्यू

B'day: 23 सालों में इतना बदल गया महिमा चौधरी का लुक, शाहरुख के साथ 'परदेस' फिल्म में किया था जबरदस्त डेब्यू

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 12, 2020 23:52 IST
  • महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'दाग: द फायर', 'धड़कन' और 'परदेस' जैसी फिल्में शामिल हैं। आइये देखते हैं कि इतने सालों में उनका लुक कितना बदल गया है और बड़े पर्दे से गायब होने के बाद अब वो क्या कर रही हैं। 
    Image Source : instagram: @mahima_chaudhary_fan_club

    महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'दाग: द फायर', 'धड़कन' और 'परदेस' जैसी फिल्में शामिल हैं। आइये देखते हैं कि इतने सालों में उनका लुक कितना बदल गया है और बड़े पर्दे से गायब होने के बाद अब वो क्या कर रही हैं। 

  • महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था। उनका असली नाम रितु चौधरी है। 
    Image Source : instagram: mahimachaudhry1

    महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था। उनका असली नाम रितु चौधरी है। 

  • करियर की शुरुआत में वो कई आमिर खान और ऐश्वर्या राय के साथ कई टीवी विज्ञापनों में दिखाई दी थीं। 
    Image Source : instagram: mahimachaudhry1

    करियर की शुरुआत में वो कई आमिर खान और ऐश्वर्या राय के साथ कई टीवी विज्ञापनों में दिखाई दी थीं। 

  • एक म्यूजिक चैनल में बतौर वीजे काम करने वाली महिमा को एक दिन सुभाष घई ने नोटिस किया और उन्हें 'परदेस' फिल्म में ब्रेक दिया, जो 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। 
 
    Image Source : instagram: mahimachaudhry1

    एक म्यूजिक चैनल में बतौर वीजे काम करने वाली महिमा को एक दिन सुभाष घई ने नोटिस किया और उन्हें 'परदेस' फिल्म में ब्रेक दिया, जो 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। 

     

  • निजी जिंदगी की बात करें तो महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से 2006 में शादी की। दोनों की बेटी भी है।
    Image Source : instagram: mahimachaudhry1

    निजी जिंदगी की बात करें तो महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से 2006 में शादी की। दोनों की बेटी भी है।

  • हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं सका और खबरों की मानें तो अब वो अलग हो चुके हैं।
    Image Source : instagram: mahimachaudhry1

    हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं सका और खबरों की मानें तो अब वो अलग हो चुके हैं।

  • महिमा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
    Image Source : instagram: mahimachaudhry1

    महिमा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

detail