Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Photos: माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ Avengers Endgame देखने पहुंचीं

Photos: माधुरी दीक्षित पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ Avengers Endgame देखने पहुंचीं

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 27, 2019 20:06 IST
  • माधुरी दीक्षित शनिवार को अपने पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ Avengers Endgame देखने पहुंचीं।

    माधुरी दीक्षित शनिवार को अपने पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ Avengers Endgame देखने पहुंचीं।

  • माधुरी डेनिम, टॉप और ब्लैज़र में नज़र आईं। वहीं उनके पति ने डेनिम और टीशर्ट पहना था।

    माधुरी डेनिम, टॉप और ब्लैज़र में नज़र आईं। वहीं उनके पति ने डेनिम और टीशर्ट पहना था।

  • माधुरी के दोनों बेटे कैमरा के सामने आने से हिचकिचाते हैं। हालांकि फिल्म देखने उनका एक ही बेटा पहुंचा था।

    माधुरी के दोनों बेटे कैमरा के सामने आने से हिचकिचाते हैं। हालांकि फिल्म देखने उनका एक ही बेटा पहुंचा था।

  • माधुरी की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'कलंक' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

    माधुरी की लास्ट रिलीज़ फिल्म 'कलंक' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

  • Avengers Endgame भारत में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 53.10 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    Avengers Endgame भारत में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 53.10 करोड़ रुपये कमाए हैं।