Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Literature Festival: श्रीनगर में शुरू हुआ साहित्य महोत्सव, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

Literature Festival: श्रीनगर में शुरू हुआ साहित्य महोत्सव, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

Reported By : Manzoor Mir Written By : Jyoti Jaiswal Published on: October 19, 2022 22:00 IST
  • श्रीनगर के SKICC (Sheri Kashmir International Convention Centre) में जम्मू कश्मीर के उपराज्पाल मनोज सिन्हा ने लिट्रेचर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा कि ऐसे फेस्टिवल के आयोजन होने से न सिर्फ कश्मीर आगे बढ़ेगा बल्कि यहाँ विकास के नए दौर खोलेगा।
    Image Source : india tv
    श्रीनगर के SKICC (Sheri Kashmir International Convention Centre) में जम्मू कश्मीर के उपराज्पाल मनोज सिन्हा ने लिट्रेचर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा कि ऐसे फेस्टिवल के आयोजन होने से न सिर्फ कश्मीर आगे बढ़ेगा बल्कि यहाँ विकास के नए दौर खोलेगा।
  • दो दिवस उत्सव का आयोजन खूबसूरत डल झील के तट पर किया गया और इस आयोजन को कश्मीर के यंबरजल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च संस्थान ने किया।
    Image Source : india tv
    दो दिवस उत्सव का आयोजन खूबसूरत डल झील के तट पर किया गया और इस आयोजन को कश्मीर के यंबरजल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च संस्थान ने किया।
  • 
फेस्टिवल का मक़सद है की कश्मीर का कल्चर हेरिटेज और यहाँ की संस्कृति को दोबारा देश के साथ जोड़ना और कश्मीर को एक नई पहचान दिलाना।
    Image Source : india tv
    फेस्टिवल का मक़सद है की कश्मीर का कल्चर हेरिटेज और यहाँ की संस्कृति को दोबारा देश के साथ जोड़ना और कश्मीर को एक नई पहचान दिलाना।
  • इस फेस्टिवल में देश के विभिन्न हिस्सों से आये लेखक ,फिल्म निर्माता और बॉलीवुड एक्टर्स इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने पर बेहद खुश नज़र आ रहे थे।
    Image Source : india tv
    इस फेस्टिवल में देश के विभिन्न हिस्सों से आये लेखक ,फिल्म निर्माता और बॉलीवुड एक्टर्स इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने पर बेहद खुश नज़र आ रहे थे।
  • लेखक अनंत विजय ने इस फेस्टिवल को लेकर कहा की कही कारणों से यहाँ का कल्चर दब गया था मगर अब एक नयी कोशिश की जा रही है ताकि आने वाले समय में कश्मीर का  कल्चर और हेरिटेज फिर से अपना जलवा बिखेर सखे
    Image Source : india tv
    लेखक अनंत विजय ने इस फेस्टिवल को लेकर कहा की कही कारणों से यहाँ का कल्चर दब गया था मगर अब एक नयी कोशिश की जा रही है ताकि आने वाले समय में कश्मीर का कल्चर और हेरिटेज फिर से अपना जलवा बिखेर सखे
  • इंडिया टीवी से बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर दिव्या दत्ता ने कहा की कश्मीर न सिर्फ खूबसूरत जगह है बल्कि  मेरे लिए बुहत ख़ास जगह है। यहाँ इस तरह के फेस्टिवल होने चाहिए ताकि कश्मीर के कल्चर, हेरिटेज और यहाँ की ख़ूबसूरती के बारे लोग जान सके।
    Image Source : india tv
    इंडिया टीवी से बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर दिव्या दत्ता ने कहा की कश्मीर न सिर्फ खूबसूरत जगह है बल्कि मेरे लिए बुहत ख़ास जगह है। यहाँ इस तरह के फेस्टिवल होने चाहिए ताकि कश्मीर के कल्चर, हेरिटेज और यहाँ की ख़ूबसूरती के बारे लोग जान सके।
  • पहली बार आर्ट हेरिटेज कल्चर के फेस्टिवल को लेकर यहाँ के युवा लेखको में भी काफी उत्साह दिखा, उनका मानना  है की इस तरह के फेस्टिवल से न सिर्फ कश्मीर को एक पहचान मिलेगी बल्कि यहाँ के लेखकों को एक नया अनुभव मिलेगा।
    Image Source : india tv
    पहली बार आर्ट हेरिटेज कल्चर के फेस्टिवल को लेकर यहाँ के युवा लेखको में भी काफी उत्साह दिखा, उनका मानना है की इस तरह के फेस्टिवल से न सिर्फ कश्मीर को एक पहचान मिलेगी बल्कि यहाँ के लेखकों को एक नया अनुभव मिलेगा।
  • इस फेस्टिवल में अभिनेता राज कपूर और किशोर कुमार पर खास सेशन का आयोजन भी होगी।
    Image Source : india tv
    इस फेस्टिवल में अभिनेता राज कपूर और किशोर कुमार पर खास सेशन का आयोजन भी होगी।
  • 
फेस्टिवल की सह-संस्थापक आशा बत्रा हैं, उन्होंने बताया कि इस साल कई किताबों की लॉन्चिंग होने के साथ कई चर्चाएं भी होंगी।
    Image Source : india tv
    फेस्टिवल की सह-संस्थापक आशा बत्रा हैं, उन्होंने बताया कि इस साल कई किताबों की लॉन्चिंग होने के साथ कई चर्चाएं भी होंगी।