Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. PICS: शीला की जवानी से कमली हुई कैटरीना ने अपने आइटम सॉन्ग से किया सबको मदहोश

PICS: शीला की जवानी से कमली हुई कैटरीना ने अपने आइटम सॉन्ग से किया सबको मदहोश

India TV Entertainment Desk
Published : July 15, 2016 20:55 IST
  • कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाई है। फिल्‍मों में अभिनय के साथ ही उनके डांस से सजें कई गीत चार्ट बीट पर सुपरहिट हुए है। बॉलीवुड में कैटरीना की पारी बहुत स्‍लो शुरु हुई थी और शुरु में उनको अपने संवाद बोलने में भी परेशानी होती थी लेकिन अपनी खूबसूरती और समय के साथ उन्‍होंने बॉलीवुड की ताल से ताल मिलाई और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में भी की। लेकिन आज हम आपको कैटरीना के उन आयटम नंबर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो बेहद सुपरहिट हुए और कैटरीना के डांसिग स्‍टाइल के साथ हॉट और बिंदास लुक के लिए जाने जाते हैं।

‘चिकनी चमेली ‘ : .ऋतिक रोशन की फिल्‍म अग्निपथ में कैटरीना ने एक गीत पर गजब का डांस किया और चिकनी चमेली उस समय का सबसे दमदार ऑयटम नंबर में से एक माना गया। श्रेया घोषाल की आवाज और कैटरीना कैफ के डांसिग का मेल ने इस गीत को जबरदस्‍त हिट करा दिया।
    कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाई है। फिल्‍मों में अभिनय के साथ ही उनके डांस से सजें कई गीत चार्ट बीट पर सुपरहिट हुए है। बॉलीवुड में कैटरीना की पारी बहुत स्‍लो शुरु हुई थी और शुरु में उनको अपने संवाद बोलने में भी परेशानी होती थी लेकिन अपनी खूबसूरती और समय के साथ उन्‍होंने बॉलीवुड की ताल से ताल मिलाई और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्‍में भी की। लेकिन आज हम आपको कैटरीना के उन आयटम नंबर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो बेहद सुपरहिट हुए और कैटरीना के डांसिग स्‍टाइल के साथ हॉट और बिंदास लुक के लिए जाने जाते हैं। ‘चिकनी चमेली ‘ : .ऋतिक रोशन की फिल्‍म अग्निपथ में कैटरीना ने एक गीत पर गजब का डांस किया और चिकनी चमेली उस समय का सबसे दमदार ऑयटम नंबर में से एक माना गया। श्रेया घोषाल की आवाज और कैटरीना कैफ के डांसिग का मेल ने इस गीत को जबरदस्‍त हिट करा दिया।
  • शीला की जवानी (2010): शीला की जवानी फिल्‍म ‘तीसमार खां’ नामक फिल्म का गाना है। जिसे सुनिधि चौहान ने गाया है। यह बेहद सुपरहिट रहा था और इस गीत की कोरियोग्राफर सरोज खान थी। कैटरीना कैफ ने इस गीत में गजब के डांसिग मूव को परदे पर उतारा था जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया था। इस गीत के लिए डांसिग स्‍टेप की ट्रेनिंग देने के दौरान फरहा खान ने कैटरीना को माधुरी दीक्षित के डांस से जुड़ी एक डीवीडी देखने को दी थी, कैटरीना ने एक इंटरव्‍यू में इस बात को खुद कहा था कि माधुरी के डांसिग स्‍टाइल को देख कर उनको डांस में काफी मदद मिली थी। शीला की जवानी गीत के लिए संगीत विशोल शेखर ने दिया था और गीत डडलानी ने लिए थे।
    शीला की जवानी (2010): शीला की जवानी फिल्‍म ‘तीसमार खां’ नामक फिल्म का गाना है। जिसे सुनिधि चौहान ने गाया है। यह बेहद सुपरहिट रहा था और इस गीत की कोरियोग्राफर सरोज खान थी। कैटरीना कैफ ने इस गीत में गजब के डांसिग मूव को परदे पर उतारा था जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया था। इस गीत के लिए डांसिग स्‍टेप की ट्रेनिंग देने के दौरान फरहा खान ने कैटरीना को माधुरी दीक्षित के डांस से जुड़ी एक डीवीडी देखने को दी थी, कैटरीना ने एक इंटरव्‍यू में इस बात को खुद कहा था कि माधुरी के डांसिग स्‍टाइल को देख कर उनको डांस में काफी मदद मिली थी। शीला की जवानी गीत के लिए संगीत विशोल शेखर ने दिया था और गीत डडलानी ने लिए थे।
  • जरा जरा टच मी :फिल्म 'रेस' का प्रीतम द्वारा रचित गीत ' जरा जरा टच मी ' में कैटरीना कैफ का प्रदर्शन बहुत ही कमाल का हैं।
    जरा जरा टच मी :फिल्म 'रेस' का प्रीतम द्वारा रचित गीत ' जरा जरा टच मी ' में कैटरीना कैफ का प्रदर्शन बहुत ही कमाल का हैं।
  • इश्क शवा :'जब तक है जान' बॉलीवुड फिल्म 'जब तक है जान' का गीत हैं।, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ कलाकार है। गीत के बोल गुलजार ने लिखा है। गायक राघव माथुर और शिल्पा राव हैं। फिल्म संगीत ए.आर. रहमान  द्वारा रचित है । शिल्‍पा राव ने इस गीत को गाया था।
    इश्क शवा :'जब तक है जान' बॉलीवुड फिल्म 'जब तक है जान' का गीत हैं।, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ कलाकार है। गीत के बोल गुलजार ने लिखा है। गायक राघव माथुर और शिल्पा राव हैं। फिल्म संगीत ए.आर. रहमान द्वारा रचित है । शिल्‍पा राव ने इस गीत को गाया था।
  • ख्वाब देखे झूठे- मुठे (सेक्सी लेडी): कैटरीना कैफ और सैफ अली खान का गीत ' ख्वाब देखे (सेक्सी लेडी) ' फिल्म 'रेस' से । यह गीत भी सुपरहिट रहा था और फिल्‍म को इस गीत की बदौलत अच्‍छी खासी शोहरत मिली थी।
    ख्वाब देखे झूठे- मुठे (सेक्सी लेडी): कैटरीना कैफ और सैफ अली खान का गीत ' ख्वाब देखे (सेक्सी लेडी) ' फिल्म 'रेस' से । यह गीत भी सुपरहिट रहा था और फिल्‍म को इस गीत की बदौलत अच्‍छी खासी शोहरत मिली थी।
  • कमली कमली : धूम 3 में कैटरीना कैफ के अभिनय और डांसिग स्‍टाइल का गवाह बना कमली सांग जबरदस्‍त हिट रहा था। वह इस गीत में गजब की आकर्षक लग रही हैं और उनके डांसिग मूव भी बेहद शानदार है। आमिर खान और कैटरीना कैफ ने इस गीत में गजब की जुगलबंदी दिखाई है हालांकि डां‍सिग स्‍टेप कैटरीना के हिस्‍से आए और आमिर की निगाहों ने इस गीत को अलग अंदाज दिया।
    कमली कमली : धूम 3 में कैटरीना कैफ के अभिनय और डांसिग स्‍टाइल का गवाह बना कमली सांग जबरदस्‍त हिट रहा था। वह इस गीत में गजब की आकर्षक लग रही हैं और उनके डांसिग मूव भी बेहद शानदार है। आमिर खान और कैटरीना कैफ ने इस गीत में गजब की जुगलबंदी दिखाई है हालांकि डां‍सिग स्‍टेप कैटरीना के हिस्‍से आए और आमिर की निगाहों ने इस गीत को अलग अंदाज दिया।