Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के 13 साल बाद कितना बदल गईं कैटरीना कैफ, बोटॉक्स करा के बदले नैन-नक्श

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के 13 साल बाद कितना बदल गईं कैटरीना कैफ, बोटॉक्स करा के बदले नैन-नक्श

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: July 16, 2024 10:15 IST
  • ज़ोया अख्तर की फिल्में अपनी अनोखी और रिलेट करने वाली कहानियों के लिए मशहूर हैं। ऐसी ही उनकी एक फिल्म है ‘जिदगी ना मिलेगी दोबारा’  जिसे बॉलीवुड की आम कहानियों से अलग हटकर होने के लिए जाना जाता है। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में रियल लगने लगा वाले रियलटेबल किरदार के अलावा उनके इमोशन से भरे सफर पर फोकस किया गया है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस की भूमिका में थी।
    Image Source : Instagram
    ज़ोया अख्तर की फिल्में अपनी अनोखी और रिलेट करने वाली कहानियों के लिए मशहूर हैं। ऐसी ही उनकी एक फिल्म है ‘जिदगी ना मिलेगी दोबारा’ जिसे बॉलीवुड की आम कहानियों से अलग हटकर होने के लिए जाना जाता है। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में रियल लगने लगा वाले रियलटेबल किरदार के अलावा उनके इमोशन से भरे सफर पर फोकस किया गया है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस की भूमिका में थी।
  • ‘जिदगी ना मिलेगी दोबारा’ में कैटरीना कैफ ने लैला का किरदार निभाया था, जो एक स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर होती है। लैला का किरदार काफी एडवेंचरस है। वो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती है। इस रोल में कैटरीना काफी जची थीं। उनकी फिजीक और उनका स्टाइल भी इस फिल्म के अनुसार परफेक्ट था। कैटरीना के इस किरदार ने बहुत लोगों को दिल जीता और फिल्मी दुनिया में अपनी अलग यात्रा तय की।
    Image Source : Instagram
    ‘जिदगी ना मिलेगी दोबारा’ में कैटरीना कैफ ने लैला का किरदार निभाया था, जो एक स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर होती है। लैला का किरदार काफी एडवेंचरस है। वो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती है। इस रोल में कैटरीना काफी जची थीं। उनकी फिजीक और उनका स्टाइल भी इस फिल्म के अनुसार परफेक्ट था। कैटरीना के इस किरदार ने बहुत लोगों को दिल जीता और फिल्मी दुनिया में अपनी अलग यात्रा तय की।
  • ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने एडल्ट फ्रेंडशिप, लवर और रिलेशनशिप जैसे टॉपिक्स को खूबसूरती से पेश करके दर्शकों के दिलों अपनी जगह ही नहीं बनाई है बल्कि उनका दिल भी जीता। फिलहाल अब 13 साल बाद इस फिल्म की कास्ट काफी बदल गई है, खास तौर पर कैटरीना कैफ।
    Image Source : Instagram
    ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने एडल्ट फ्रेंडशिप, लवर और रिलेशनशिप जैसे टॉपिक्स को खूबसूरती से पेश करके दर्शकों के दिलों अपनी जगह ही नहीं बनाई है बल्कि उनका दिल भी जीता। फिलहाल अब 13 साल बाद इस फिल्म की कास्ट काफी बदल गई है, खास तौर पर कैटरीना कैफ।
  • दरअसल इस फिल्म के कुछ सालों बाद कैटरीना कैफ ने अपने चेहरे को निखारने के लिए कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का सहारा लिया। कैटरीना कैफ ने लिप फिलर के साथ ही चीक एनहैंसमेंट भी कराया, जिसकी वजह से उनका चेहरा टाइट नजर आता है और झुरियों का नामों निशान भी नहीं है, लेकिन इसकी वजह से उनका चेहरा पहले की तुलना में काफी बदल गया है, खास तौर पर कैटरीना कैफ के फीचर्स।
    Image Source : Instagram
    दरअसल इस फिल्म के कुछ सालों बाद कैटरीना कैफ ने अपने चेहरे को निखारने के लिए कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का सहारा लिया। कैटरीना कैफ ने लिप फिलर के साथ ही चीक एनहैंसमेंट भी कराया, जिसकी वजह से उनका चेहरा टाइट नजर आता है और झुरियों का नामों निशान भी नहीं है, लेकिन इसकी वजह से उनका चेहरा पहले की तुलना में काफी बदल गया है, खास तौर पर कैटरीना कैफ के फीचर्स।
  • फेशियल कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के चलते एक्ट्रेस का चेहरा काफी बदल गया है। कैटरीना कैफ का नया लुक कुछ लोगों को काफी पसंद आया तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। शुरुआती दौर में कई फैंस शॉक में भी रहे की एक्ट्रेस ने आखिर ऐसा क्यों किया। फिलहाल अब काफी वक्त से एक्ट्रेस को नए अंदाज में देखने के साथ ही लोगों को एक्ट्रेस नए अवतार में भी पसंद आने लगी हैं।
    Image Source : Instagram
    फेशियल कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के चलते एक्ट्रेस का चेहरा काफी बदल गया है। कैटरीना कैफ का नया लुक कुछ लोगों को काफी पसंद आया तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। शुरुआती दौर में कई फैंस शॉक में भी रहे की एक्ट्रेस ने आखिर ऐसा क्यों किया। फिलहाल अब काफी वक्त से एक्ट्रेस को नए अंदाज में देखने के साथ ही लोगों को एक्ट्रेस नए अवतार में भी पसंद आने लगी हैं।
  • फिल्म के 13 साल पूरे होने पर फिल्म के मेकर्स के अलावा कैटरीना कैफ ने भी एक खास पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में कैटरीना ने कई तस्वीरों के जरिए अपनी खास यादें साझा कीं। इसके साथ ही कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा, 'आज जिंदगी न मिलेगी दोबारा को 13 साल हो गए। सबसे अच्छी डायरेक्टर और सबसे अच्छे लोगों के साथ सबसे जागुदरी वक्त।' इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने जोया अख्तर, अभय देओल, रितेश सिधवानी, ऋतिक रोशन और कल्कि को टैग किया है।
    Image Source : Instagram
    फिल्म के 13 साल पूरे होने पर फिल्म के मेकर्स के अलावा कैटरीना कैफ ने भी एक खास पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में कैटरीना ने कई तस्वीरों के जरिए अपनी खास यादें साझा कीं। इसके साथ ही कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा, 'आज जिंदगी न मिलेगी दोबारा को 13 साल हो गए। सबसे अच्छी डायरेक्टर और सबसे अच्छे लोगों के साथ सबसे जागुदरी वक्त।' इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने जोया अख्तर, अभय देओल, रितेश सिधवानी, ऋतिक रोशन और कल्कि को टैग किया है।