Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. कार्तिक आर्यन ने निभाया अपना वादा, एयरपोर्ट पर ही दीपिका पादुकोण को सिखाया 'धीमे धीमे' गाने का डांस स्टेप

कार्तिक आर्यन ने निभाया अपना वादा, एयरपोर्ट पर ही दीपिका पादुकोण को सिखाया 'धीमे धीमे' गाने का डांस स्टेप

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 01, 2019 10:08 IST
  • मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन से डिमांड की थी कि वो उन्हें 'पति पत्नी और वो' के गाने 'धीमे धीमे' के डांस स्टेप सिखाएं। कार्तिक ने भी जवाब देते हुए कहा था कि वो उन्हें जरूर सिखाएंगे, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो अपना वादा इतनी जल्दी निभाएंगे। दरअसल, कार्तिक और दीपिका रविवार सुबह एयरपोर्ट पर मिले और कार्तिक ने वहीं पर ही दीपिका की ख्वाहिश पूरी कर दी। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती भी की।

    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन से डिमांड की थी कि वो उन्हें 'पति पत्नी और वो' के गाने 'धीमे धीमे' के डांस स्टेप सिखाएं। कार्तिक ने भी जवाब देते हुए कहा था कि वो उन्हें जरूर सिखाएंगे, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो अपना वादा इतनी जल्दी निभाएंगे। दरअसल, कार्तिक और दीपिका रविवार सुबह एयरपोर्ट पर मिले और कार्तिक ने वहीं पर ही दीपिका की ख्वाहिश पूरी कर दी। इस दौरान दोनों ने काफी मस्ती भी की।

  • कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म का गाना 'धीमे धीमे' लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

    कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की फिल्म का गाना 'धीमे धीमे' लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

  • इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा तारीफ गाने के डांस स्टेप की हो रही है।

    इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा तारीफ गाने के डांस स्टेप की हो रही है।

  • सोशल मीडिया पर #DheemeDheemeChallenge भी काफी पॉपुलर हो रहा है।

    सोशल मीडिया पर #DheemeDheemeChallenge भी काफी पॉपुलर हो रहा है।

  • ऐसे में दीपिका ने भी कार्तिक से डिमांड की थी कि वो उनसे गाने के स्टेप्स सीखना चाहती हैं।

    ऐसे में दीपिका ने भी कार्तिक से डिमांड की थी कि वो उनसे गाने के स्टेप्स सीखना चाहती हैं।

  • बता दें कि 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। 

    बता दें कि 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। 

  • दीपिका की बात करें तो वो 'छपाक' और '83' में नज़र आएंगी। 

    दीपिका की बात करें तो वो 'छपाक' और '83' में नज़र आएंगी। 

  • वहीं, कार्तिक आर्यन 'पति पत्नी..' के अलावा जल्द ही 'लव आजकल 2', 'दोस्ताना 2' और 'भुलभुलैया 2' में नज़र आएंगे। 

    वहीं, कार्तिक आर्यन 'पति पत्नी..' के अलावा जल्द ही 'लव आजकल 2', 'दोस्ताना 2' और 'भुलभुलैया 2' में नज़र आएंगे।