Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. एक महीने में ही करण जौहर ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन हिला देगा दिमाग

एक महीने में ही करण जौहर ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन हिला देगा दिमाग

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: October 08, 2024 18:21 IST
  • डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी चर्चा की वजह उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्में हैं तो वहीं दूसरी तरफ करण जौहर का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों का ध्यान खींच रहा है। करण जौहर का अंदाज बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा है। वो पहले की तुलना में काफी पतले हो गए हैं। उनकी तस्वीरें देख लोग अपनी आंखों देखी पर भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं और कई अजब-गजब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी चर्चा की वजह उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्में हैं तो वहीं दूसरी तरफ करण जौहर का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों का ध्यान खींच रहा है। करण जौहर का अंदाज बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा है। वो पहले की तुलना में काफी पतले हो गए हैं। उनकी तस्वीरें देख लोग अपनी आंखों देखी पर भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं और कई अजब-गजब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
  • बीते दिनों करण जौहर को मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में स्पॉट किया गया। करण जौहर इस ओकेजन के लिए सूटेड-बूटेड पहुंचे थे, लेकिन इस बार उनका गेटअप हमेशा से काफी अलग था। एक्टर का स्टाइल भी पहले की तुलना में अब काफी बदल-बदला दिखा। दो दिन के इस इवेंट में लोगों की निगाहें करण जौहर पर ही टिकी रहीं। उन्हें देखने वाले हर शख्स का यही कहना था कि वो कितने पतले हो गए हैं।
    Image Source : Instagram
    बीते दिनों करण जौहर को मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में स्पॉट किया गया। करण जौहर इस ओकेजन के लिए सूटेड-बूटेड पहुंचे थे, लेकिन इस बार उनका गेटअप हमेशा से काफी अलग था। एक्टर का स्टाइल भी पहले की तुलना में अब काफी बदल-बदला दिखा। दो दिन के इस इवेंट में लोगों की निगाहें करण जौहर पर ही टिकी रहीं। उन्हें देखने वाले हर शख्स का यही कहना था कि वो कितने पतले हो गए हैं।
  • करण जौहर किसी भी इवेंट के लिए हमेशा ओवरसाइज्ड कोट पहने ही नजर आते हैं। डार्क कलर के वेलवेट और शाइनी ब्लेजर में उन्हें देखने की लोगों को आदत सी हो गई है, लेकिन इस बार वो काफी अलग आउटफिट में दिखे। पहले दिन के लिए उन्होंने क्रॉप स्टाइल ब्लेजर कैरी किया, वहीं दूसरे दिन वो क्रीम कलर के टू पीस सूट में नजर आए। दोनों ही आउटफिट में वो काफी फिट दिखे।
    Image Source : Instagram
    करण जौहर किसी भी इवेंट के लिए हमेशा ओवरसाइज्ड कोट पहने ही नजर आते हैं। डार्क कलर के वेलवेट और शाइनी ब्लेजर में उन्हें देखने की लोगों को आदत सी हो गई है, लेकिन इस बार वो काफी अलग आउटफिट में दिखे। पहले दिन के लिए उन्होंने क्रॉप स्टाइल ब्लेजर कैरी किया, वहीं दूसरे दिन वो क्रीम कलर के टू पीस सूट में नजर आए। दोनों ही आउटफिट में वो काफी फिट दिखे।
  • इसके बाद आज एक्टर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में पहुंचने के लिए रवाना होते एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया, जहां वो व्हाइट कुर्ता पजामा पहने दिखे। इस आउटफिट में भी वो काफी पतले दिखे। ये लुक भी उनके बाकी एयरपोर्ट लुक्स से काफी अलग था। करण हमेशा ही ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और जैकेट पहनकर ही एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हैं, लेकिन इस बार वो पूरी तरह से अलग अवतार में दिखे।
    Image Source : Instagram
    इसके बाद आज एक्टर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड में पहुंचने के लिए रवाना होते एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया, जहां वो व्हाइट कुर्ता पजामा पहने दिखे। इस आउटफिट में भी वो काफी पतले दिखे। ये लुक भी उनके बाकी एयरपोर्ट लुक्स से काफी अलग था। करण हमेशा ही ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और जैकेट पहनकर ही एयरपोर्ट पर स्पॉट होते हैं, लेकिन इस बार वो पूरी तरह से अलग अवतार में दिखे।
  • करण जौहर के चेहरे पर भी काफी फर्क देखने को मिला। उनके गालों पर गड्ढे दिख रहे हैं। इस वेट लॉस को देखकर कई फैंस काफी उत्साहित हैं तो वहीं कई कन्सर्न जाहिर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि अचानक इस तरह से वजन कम होना क्या सही है? कई लोग ये पूछ रहे हैं कि कहीं करण जौहर को कोई हेल्थ इशू तो नहीं, लेकिन फिलहाल करण जौहर ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और वो अपने नए लुक को एंजॉय कर रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    करण जौहर के चेहरे पर भी काफी फर्क देखने को मिला। उनके गालों पर गड्ढे दिख रहे हैं। इस वेट लॉस को देखकर कई फैंस काफी उत्साहित हैं तो वहीं कई कन्सर्न जाहिर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि अचानक इस तरह से वजन कम होना क्या सही है? कई लोग ये पूछ रहे हैं कि कहीं करण जौहर को कोई हेल्थ इशू तो नहीं, लेकिन फिलहाल करण जौहर ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और वो अपने नए लुक को एंजॉय कर रहे हैं।
  • बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं। हाल में ही ओटीटी पर 'कॉल मी बे' और 'द ट्राइब' रिलीज हुईं। इसके अलावा 'बैड बॉयज', 'योद्धा' और 'किल' भी उन्हीं के बैनर तले रिलीज हुईं। कई और फिल्में अभी रिलीज होने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।
    Image Source : Instagram
    बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं। हाल में ही ओटीटी पर 'कॉल मी बे' और 'द ट्राइब' रिलीज हुईं। इसके अलावा 'बैड बॉयज', 'योद्धा' और 'किल' भी उन्हीं के बैनर तले रिलीज हुईं। कई और फिल्में अभी रिलीज होने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।