Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत ने दिल्ली में रैंप वॅाक पर बिखेरे जलवे

कंगना रनौत ने दिल्ली में रैंप वॅाक पर बिखेरे जलवे

India TV Entertainment Desk
Updated : July 26, 2016 6:24 IST
  • बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को FDCI इंडिया कॉचर फैशन वीक 2016 में बेगम-ए-जन्नत शीर्षक पर सुंदर लाल रंग के लहंगे में कैटवॅाक करते दिखाई दी।
    बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को FDCI इंडिया कॉचर फैशन वीक 2016 में बेगम-ए-जन्नत शीर्षक पर सुंदर लाल रंग के लहंगे में कैटवॅाक करते दिखाई दी।
  • कंगना रनौत का यह लहंगा डिजाइनर मानव गंगवानी की ओर से डिजाइन किया गया हैं।
    कंगना रनौत का यह लहंगा डिजाइनर मानव गंगवानी की ओर से डिजाइन किया गया हैं।
  • रनौत का भारी कढ़ाई वाले लाल रंग के लहंगे  में कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
    रनौत का भारी कढ़ाई वाले लाल रंग के लहंगे में कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
  •  अपने लाइट मेकअप से कंगना ने शो में  सभी को आकर्षित किया।
    अपने लाइट मेकअप से कंगना ने शो में सभी को आकर्षित किया।
  • डिजाइनर मानव गंगवानी के फैशन शो में कंगना रनौत को शो स्टॉपर बनाया गया।
    डिजाइनर मानव गंगवानी के फैशन शो में कंगना रनौत को शो स्टॉपर बनाया गया।
  •  गंगवानी का कहना है कि कंगना एक प्रतिभाशाली महिला हैं उनके साथ काम करना आसान है।
    गंगवानी का कहना है कि कंगना एक प्रतिभाशाली महिला हैं उनके साथ काम करना आसान है।
  • गंगवानी ने कहा कि कंगना कि सुंदरता उनके इस साल के कलेक्शन से मैच करती है।
    गंगवानी ने कहा कि कंगना कि सुंदरता उनके इस साल के कलेक्शन से मैच करती है।
  • गंगवानी ने कहा कि कंगना लेडी गागा, ऋितिक रोशन की तरह स्टाइलिश है।
    गंगवानी ने कहा कि कंगना लेडी गागा, ऋितिक रोशन की तरह स्टाइलिश है।
  • मानव गंगवानी की ओर से आयोजित फैशन शो में ऑफसाइट शो में कफ्तान, हैवी डिजाइनर लहंगा, साड़ियां और क्लासिक शेरवानी पहने मॅाडलस मौजूद थे।
    मानव गंगवानी की ओर से आयोजित फैशन शो में ऑफसाइट शो में कफ्तान, हैवी डिजाइनर लहंगा, साड़ियां और क्लासिक शेरवानी पहने मॅाडलस मौजूद थे।
  • कंगना का कहना है कि किसी भी सह-कलाकार के साथ काम करने से पहले वह काफी सोच-समझकर फैसला लेती हैं।
    कंगना का कहना है कि किसी भी सह-कलाकार के साथ काम करने से पहले वह काफी सोच-समझकर फैसला लेती हैं।