Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. लीक हुए कंगना के रितिक को लिखे कथित ईमेल, पढ़े

लीक हुए कंगना के रितिक को लिखे कथित ईमेल, पढ़े

India TV Entertainment Desk
Updated : April 22, 2016 13:52 IST
  • कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच का विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
    कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच का विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
  • हाल ही में रितिक ने क्राइम इंवेस्टिगेशन गेल को कंगना द्वारा उन्हें किए गए कुछ ईमेल सबूत के तौर पर सौंपे हैं।
    हाल ही में रितिक ने क्राइम इंवेस्टिगेशन गेल को कंगना द्वारा उन्हें किए गए कुछ ईमेल सबूत के तौर पर सौंपे हैं।
  • 17 अगस्त 2014 को कंगना ने रितिक को मेल किया, कभी कभी मैं सोचती हूं क्या वाकई हमारे बीच प्यार है? या ये सिर्फ फैंटेसी है? क्या हमारा प्यार सच है या फिर मैं किसी इमेजनरी इंसान से बात करती रहती हूं? तुम मुझसे कभी बात क्‍यों नहीं करते।
    17 अगस्त 2014 को कंगना ने रितिक को मेल किया, कभी कभी मैं सोचती हूं क्या वाकई हमारे बीच प्यार है? या ये सिर्फ फैंटेसी है? क्या हमारा प्यार सच है या फिर मैं किसी इमेजनरी इंसान से बात करती रहती हूं? तुम मुझसे कभी बात क्‍यों नहीं करते।
  • कुछ दिन बाद एक और ईमेल में कंगना ने कहा, तुम्‍हारा गाना मुझे बहुत अच्‍छा लगा, मैंने दोबारा इसे देखा। उम्‍मीद है कि मैंने जो लिखा उसका तुम बुरा नहीं मनोगे। मैं माफी मांगती हूं अगर तुम्‍हें बुरा लगा हो तो।
    कुछ दिन बाद एक और ईमेल में कंगना ने कहा, तुम्‍हारा गाना मुझे बहुत अच्‍छा लगा, मैंने दोबारा इसे देखा। उम्‍मीद है कि मैंने जो लिखा उसका तुम बुरा नहीं मनोगे। मैं माफी मांगती हूं अगर तुम्‍हें बुरा लगा हो तो।
  • इसके बाद 3 सितंबर 2014 को कंगना ने लिखा, तुम्हें इस तरह से ईमेल भेजना और तुम्हारी तरफ से कोई जवाब न मिलना मेरे लिए बहुत कठिन है।
    इसके बाद 3 सितंबर 2014 को कंगना ने लिखा, तुम्हें इस तरह से ईमेल भेजना और तुम्हारी तरफ से कोई जवाब न मिलना मेरे लिए बहुत कठिन है।
  • 4 अक्टूबर 2014 को कंगना ने लिखा, मैं अपना दिन शुरु करने से पहले सुबह उठते ही पहले तुम्हें पागलों की तरह गूगल करती हूं। तुम्हारी कोई तस्वीर, खबर या इंटरव्यू ढूंढती हूं ताकि अपने दिन की शुरुआत कर सकूं। मुझे उम्मीद मैं जल्द ही तुम्हारी आवाज सुनकर अपना दिन शुरु करूंगी।
    4 अक्टूबर 2014 को कंगना ने लिखा, मैं अपना दिन शुरु करने से पहले सुबह उठते ही पहले तुम्हें पागलों की तरह गूगल करती हूं। तुम्हारी कोई तस्वीर, खबर या इंटरव्यू ढूंढती हूं ताकि अपने दिन की शुरुआत कर सकूं। मुझे उम्मीद मैं जल्द ही तुम्हारी आवाज सुनकर अपना दिन शुरु करूंगी।
  • 9 अक्टूबर 2014 को कंगना ने लिखा, मैं खुश कि तुमने मेरा फोन नहीं उठाया। मैं तुम्हें फोन करके क्या कहती? मैं कैसा साउंड करती? तुम्हें हाय बोलने का सही तरीका क्या हो? ऐसे ही कई सवाल मेरे मन में हैं। आई लव यू जान
    9 अक्टूबर 2014 को कंगना ने लिखा, मैं खुश कि तुमने मेरा फोन नहीं उठाया। मैं तुम्हें फोन करके क्या कहती? मैं कैसा साउंड करती? तुम्हें हाय बोलने का सही तरीका क्या हो? ऐसे ही कई सवाल मेरे मन में हैं। आई लव यू जान
  • 1 नवंबर को कंगना ने लिखा, मैं तैयार हूं।
    1 नवंबर को कंगना ने लिखा, मैं तैयार हूं।
  • कंगना ने 2 नवंबर को लिखा, बेबी मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं तुमसे मिली। तुम काफी सेक्सी दिखते हो। मैं अपने बिस्तर पर हूं, लेकिन मैं एसआरके के घऱ के बाहर 30 मिनट तक खड़ी रह गई। मैं बहुत नरवस थी और तुम्हारे साथ अलग ही इंसान बन गई थी। मैं एक टीनएजर के नरवस हो रही हूं। मुझे यह फीलिंग अच्छी लग रही है।
    कंगना ने 2 नवंबर को लिखा, बेबी मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं तुमसे मिली। तुम काफी सेक्सी दिखते हो। मैं अपने बिस्तर पर हूं, लेकिन मैं एसआरके के घऱ के बाहर 30 मिनट तक खड़ी रह गई। मैं बहुत नरवस थी और तुम्हारे साथ अलग ही इंसान बन गई थी। मैं एक टीनएजर के नरवस हो रही हूं। मुझे यह फीलिंग अच्छी लग रही है।
  • रितिक द्वारा पुलिस को सौंपी गई साइबर फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की दावा किया गया है कि उन्होंने कई ईमेल का जवाब कंगना को दिया ही नहीं।
    रितिक द्वारा पुलिस को सौंपी गई साइबर फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की दावा किया गया है कि उन्होंने कई ईमेल का जवाब कंगना को दिया ही नहीं।