टीवी शो 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी का बीमारी के चलते 17 जुलाई 2018 को निधन हो गया थी। रीता के लिए शोकसभा रविवार को रखी गई। जिसमें टीवी जगत के नामचीन लोग शामिल हुए है। यह शोक सभा विले पार्ले मेडिकल क्लब, जूही में रखी गई थी।
Image Source : yogen shah
दुनिया को अलविदा कहने वाली टीवी एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का अंतिम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे अंधेरी ईस्ट, मुंबई में ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। अंतिम संस्कार के लिए उन्हें ले जाते हुए कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उनके फैमिली नजर आ रहे हैं।
Image Source : yogen shah
रीता 70 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जिनमें से 'कभी हां कभी ना', 'क्या कहना', 'दिल विल प्यार व्यार' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें छोटी बहू, साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे शोज में भी देखा जा चुका है।
Image Source : yogen shah
रीता न सिर्फ हिन्दी भाषा में बल्कि गुजराती फिल्म इंडस्ट्री का भी एक जाना माना नाम हैं।
Image Source : yogen shah
रीता खासतौर पर राजश्री प्रोड्क्शन की फिल्म सावन को आनो दो और राजा के लिए जाना जाता है। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।
Image Source : yogen shah
रीता भादुड़ी की शोक सभा में कई टीवी स्टार शामिल हुए।
Image Source : yogen shah
रीता भादुड़ी की शोक सभा में सचिन भी शामिल हुए
Image Source : yogen shah
टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' अभिमन्यु बाबू की मौसी भी शामिल हुईं।
Image Source : yogen shah
ये टीवी एक्ट्रेस भी शामिल हुई।
Image Source : yogen shah
शोक सभा में टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी शामिल हुईं।