Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Pics: 'शोले' के 'सूरमा भोपाली' जगदीप हुए सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम विदाई देने पहुंचे जॉनी लीवर सहित ये सेलेब्स

Pics: 'शोले' के 'सूरमा भोपाली' जगदीप हुए सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम विदाई देने पहुंचे जॉनी लीवर सहित ये सेलेब्स

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 09, 2020 15:01 IST
  • फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कामेडियन जगदीप का बीते बुधवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उन्हें आज मजगांव के सिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 
    Image Source : yogen shah

    फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कामेडियन जगदीप का बीते बुधवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उन्हें आज मजगांव के सिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 

  • जगदीप के परिवार ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। 
    Image Source : yogen shah

    जगदीप के परिवार ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। 

  • जगदीप ने अपना करियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था।
    Image Source : yogen shah

    जगदीप ने अपना करियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था।

  • अभिनेता जगदीप को दोनों बेटों जावेद-नावेद और पोते मीजान जाफरी और परिवार के अन्य सदस्यों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। 
    Image Source : yogen shah

    अभिनेता जगदीप को दोनों बेटों जावेद-नावेद और पोते मीजान जाफरी और परिवार के अन्य सदस्यों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। 

  • दिवंगत अभिनेता जगदीप के बेटे जावेद जाफरी गमगीन नज़र आए। 
    Image Source : yogen shah

    दिवंगत अभिनेता जगदीप के बेटे जावेद जाफरी गमगीन नज़र आए। 

  • जगदीप के आखिरी सफर के लिए उनके नवाजे मीज़ान जाफ़री (जावेद जाफरी के बेटे) गुजरात से मुंबई पहुंचे।
    Image Source : yogen shah

    जगदीप के आखिरी सफर के लिए उनके नवाजे मीज़ान जाफ़री (जावेद जाफरी के बेटे) गुजरात से मुंबई पहुंचे।

  • पिता के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे नावेद जाफरी
    Image Source : yogen shah

    पिता के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे नावेद जाफरी

  • अभिनेता जगदीप को अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे जॉनी लीवर
    Image Source : yogen shah

    अभिनेता जगदीप को अंतिम विदाई देने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे जॉनी लीवर

  • जॉनी लीवर ने जगदीप के निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा है, 'मेरी पहली फिल्म और पहली बार जब मैंने कभी कैमरे का सामना किया, तो फिल्म 'ये रिश्ता न टूटेगा' में खुद लेजेंड जगदीप भाई थे। हम आपको याद करेंगे ... उनकी आत्मा को शांति मिले हमारी प्रार्थना और परिवार के प्रति गहरी संवेदना।' 
    Image Source : yogen shah

    जॉनी लीवर ने जगदीप के निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा है, 'मेरी पहली फिल्म और पहली बार जब मैंने कभी कैमरे का सामना किया, तो फिल्म 'ये रिश्ता न टूटेगा' में खुद लेजेंड जगदीप भाई थे। हम आपको याद करेंगे ... उनकी आत्मा को शांति मिले हमारी प्रार्थना और परिवार के प्रति गहरी संवेदना।' 

  • जगदीप के परिवार में पुत्र जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। जावेद अभिनेता और डांसर के तौर पर ख्यात हैं। उन्होंने नावेद के साथ लोकप्रिय डांस शो बूगी वूगी किया था। इस शो का निर्देशन नावेद ने किया था।
    Image Source : yogen shah

    जगदीप के परिवार में पुत्र जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। जावेद अभिनेता और डांसर के तौर पर ख्यात हैं। उन्होंने नावेद के साथ लोकप्रिय डांस शो बूगी वूगी किया था। इस शो का निर्देशन नावेद ने किया था।

  • जगदीप ने अपना करियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था। 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया। 
    Image Source : yogen shah

    जगदीप ने अपना करियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था। 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया। 

  • रमेश सिप्पी की की ब्लाकबस्टर फिल्म शोले (1975) से जगदीप को विशेष पहचान मिली।
    Image Source : jagdeep funeral pics

    रमेश सिप्पी की की ब्लाकबस्टर फिल्म शोले (1975) से जगदीप को विशेष पहचान मिली।

  • जगदीप के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है।
    Image Source : yogen shah

    जगदीप के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है।

  • आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी और अनुपम खेर से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है। 
    Image Source : yogen shah

    आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी और अनुपम खेर से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है। 

  • जगदीप आखिरी बार 2012 में आई फिल्म गली गली चोर है में नजर आए थे। उन्होंने पुलिस कॉन्सटेबिल का किरदार निभाया था। 
    Image Source : yogen shah

    जगदीप आखिरी बार 2012 में आई फिल्म गली गली चोर है में नजर आए थे। उन्होंने पुलिस कॉन्सटेबिल का किरदार निभाया था। 

  • इसके अलावा वह लाइफ पार्टनर, बॉम्बे टू गोवा, कहीं प्यार ना हो जाए, चाइना गेट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
    Image Source : yogen shah

    इसके अलावा वह लाइफ पार्टनर, बॉम्बे टू गोवा, कहीं प्यार ना हो जाए, चाइना गेट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।