Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'खाली पीली' की शूटिंग हुई पूरी, आखिरी दिन इस अंदाज में नजर आए ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

'खाली पीली' की शूटिंग हुई पूरी, आखिरी दिन इस अंदाज में नजर आए ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 03, 2020 15:57 IST
  • अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडे निर्देशक मकबूल खान के निर्देशन में युवाओं को ध्यान में रखकर बन रही फिल्म 'खाली पीली' में एक साथ नजर आएंगे। 
    Image Source : yogen shah

    अभिनेता ईशान खट्टर और अनन्या पांडे निर्देशक मकबूल खान के निर्देशन में युवाओं को ध्यान में रखकर बन रही फिल्म 'खाली पीली' में एक साथ नजर आएंगे। 

  • 'खाली पीली' फिल्म का सेट मुंबई में बनाया गया है। आज फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन था जिसके शूट के लिए अनन्या और ईशान कुछ इस अंदाज में पहुंचे।
    Image Source : yogen shah

    'खाली पीली' फिल्म का सेट मुंबई में बनाया गया है। आज फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन था जिसके शूट के लिए अनन्या और ईशान कुछ इस अंदाज में पहुंचे।

  • यह फिल्म एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव पर आधारित है। 
    Image Source : yogen shah

    यह फिल्म एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव पर आधारित है। 

  •  
'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर 'जी स्टूडियोज' के साथ मिलकर 'खाली पीली' का निर्माण कर रहे हैं। 
    Image Source : yogen shah

     

    'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर 'जी स्टूडियोज' के साथ मिलकर 'खाली पीली' का निर्माण कर रहे हैं। 

  • यह पहला मौका है जब ईशान और अनन्या साथ काम कर रहे हैं। ईशान ने इससे पहले जान्हवी कपूर के साथ धड़क में काम किया था, वहीं अनन्या टाइगर श्रॉफ के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आ चुकी हैं।
    Image Source : yogen shah

    यह पहला मौका है जब ईशान और अनन्या साथ काम कर रहे हैं। ईशान ने इससे पहले जान्हवी कपूर के साथ धड़क में काम किया था, वहीं अनन्या टाइगर श्रॉफ के साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आ चुकी हैं।