बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान अब दुनिया में नहीं हैं। आज हम आपको उनके कुछ ऐसे डायलॉग पढ़ाते हैं जो हमें जिंदगी के सबक देते हैं। फिल्म: तलवार डायलॉग: "किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा है दस गुनहगार छूट जायें." फिल्म कसूर डायलॉग: "आदमी जितना बड़ा होता है.. उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है." फिल्म: द किलर डायलॉग: "बड़े शहरों की हवा और छोटे शहरों का पानी, बड़ा खतरनाक होता है." फिल्म: लाइफ इन मेट्रो डायलॉग: "ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है.'' फिल्म: डी-डे डायलॉग: "गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती है." फिल्म: साहेब बीवी और गैंगस्टर डायलॉग: "हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है."