Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA 2019: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित का दिलकश अंदाज, सलमान खान आएं नज़र

IIFA 2019: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित का दिलकश अंदाज, सलमान खान आएं नज़र

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: September 05, 2019 23:37 IST
  • मुंबई: जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA 2019) के 20वें संस्करण का आयोजन सितंबर में मुंबई में होने जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ समेत तमाम सितारे शामिल हुए।

    मुंबई: जोहान्सबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA 2019) के 20वें संस्करण का आयोजन सितंबर में मुंबई में होने जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ समेत तमाम सितारे शामिल हुए।

  • पिछले 19 सालों से अलग-अलग देशों में आयोजित हो रहा IIFA अवॉर्ड इस बार मुंबई के NSCI Dome, Worli में 16 से 18 सितंबर को संपन्न होगा।

    पिछले 19 सालों से अलग-अलग देशों में आयोजित हो रहा IIFA अवॉर्ड इस बार मुंबई के NSCI Dome, Worli में 16 से 18 सितंबर को संपन्न होगा।

  • जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को IIFA Rocks 2019 होगी, जिसमें म्यूजिक और फैशन का कार्यक्रम होगा। इस प्रोग्रा को बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और अली फजल होस्ट करेंगे। इसके अलावा कई सिंगर्स और म्यूजिशियन परफॉर्म करेंगे।

    जानकारी के अनुसार, 16 सितंबर को IIFA Rocks 2019 होगी, जिसमें म्यूजिक और फैशन का कार्यक्रम होगा। इस प्रोग्रा को बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे और अली फजल होस्ट करेंगे। इसके अलावा कई सिंगर्स और म्यूजिशियन परफॉर्म करेंगे।

  • मुख्य अवॉर्ड सेरेमनी 18 सितंबर को होगी, जिसे अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना होस्ट करेंगे। वहीं, सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान समेत कई हस्तियां परफॉर्म करेंगी।

    मुख्य अवॉर्ड सेरेमनी 18 सितंबर को होगी, जिसे अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना होस्ट करेंगे। वहीं, सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान समेत कई हस्तियां परफॉर्म करेंगी।

  • आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है।

    आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है।

  • विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के संस्थापक निदेशक आंद्रे टिमिंस ने कहा,

    विजक्राफ्ट इंटरनेशनल के संस्थापक निदेशक आंद्रे टिमिंस ने कहा, "आईफा को एक बार भारत वापस लाने का हमारा सपना था। इस बार हमने इसे मुंबई में आयोजित करने का सोचा जहां बॉलीवुड का घर है। अब सबकी उम्मीद बस यही है कि विदेशों में इसके होने के दौरान लोगों में जितना उत्साह रहता है उतना यहां पर रहें।"

  • टिमिंस ने यह भी कहा,

    टिमिंस ने यह भी कहा, "इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार और फिल्म इंडस्ट्री से हमें अभी से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।" (IANS इनपुट के साथ)