Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Happy Birthday Kapil Sharma: तस्वीरें जो साबित करती हैं कपिल शर्मा हैं परफेक्ट 'फैमिलीमैन'

Happy Birthday Kapil Sharma: तस्वीरें जो साबित करती हैं कपिल शर्मा हैं परफेक्ट 'फैमिलीमैन'

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 02, 2022 15:03 IST
  •  कपिल अपने बच्चों के लिए बिंदास पिता हैं और पत्नी के लिए केयरिंग हस्बैंड। इन तस्वीरों पर एक नज़र डालें जो इस बात का सबूत हैं कि कपिल परफेक्ट फैमिली मैन हैं।
    Image Source : kapil sharma

     कपिल अपने बच्चों के लिए बिंदास पिता हैं और पत्नी के लिए केयरिंग हस्बैंड। इन तस्वीरों पर एक नज़र डालें जो इस बात का सबूत हैं कि कपिल परफेक्ट फैमिली मैन हैं।

  • कपिल शर्मा अपनी मां जनक रानी के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं। वह अक्सर द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में दर्शकों के साथ बैठी दिख जाती हैं।
    Image Source : instagram

    कपिल शर्मा अपनी मां जनक रानी के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं। वह अक्सर द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में दर्शकों के साथ बैठी दिख जाती हैं।

  • कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की। 
    Image Source : instagram

    कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की। 

  • कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी के लिए बार-बार अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी जिंदगी में खराब पल चल रहे थे पत्नी गिन्नी एक 'स्तंभ' की तरह उनके साथ खड़ी थीं।
    Image Source : instagram

    कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी के लिए बार-बार अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी जिंदगी में खराब पल चल रहे थे पत्नी गिन्नी एक 'स्तंभ' की तरह उनके साथ खड़ी थीं।

  • कपिल के दो बच्चे एक बेटी अनायरा और एक बेटा त्रिशान है। 
    Image Source : instagram

    कपिल के दो बच्चे एक बेटी अनायरा और एक बेटा त्रिशान है। 

  • उनकी बेटी अनायरा का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुआ था। 
    Image Source : instagram

    उनकी बेटी अनायरा का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुआ था। 

  • 1 फरवरी, 2021 को त्रिशान के रूप में कपिल के घर में बेबी बॉय का जन्म हुआ।
    Image Source : instagram

    1 फरवरी, 2021 को त्रिशान के रूप में कपिल के घर में बेबी बॉय का जन्म हुआ।