Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: एक्टिंग स्कूल से निकाल दी गई थीं भूमि पेडनेकर, ऐसे चुकाया था पढ़ाई का लोन

Birthday Special: एक्टिंग स्कूल से निकाल दी गई थीं भूमि पेडनेकर, ऐसे चुकाया था पढ़ाई का लोन

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 18, 2020 9:54 IST
  • साल 2015 में 'दम लगा के हईशा' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज करण जौहर की मूवी 'तख्त' में काम करने को तैयार हैं। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनके वजन पर कई लोगों ने उंगली उठाई, लेकिन अपनी दमदार अदाकारी और कॉन्फिडेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। उन्होने ये साबित कर दिया कि वो हिंदी सिनेमा में लंबी पारी खेलने आई हैं।
    Image Source : instagram: @bhumipednekar

    साल 2015 में 'दम लगा के हईशा' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज करण जौहर की मूवी 'तख्त' में काम करने को तैयार हैं। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनके वजन पर कई लोगों ने उंगली उठाई, लेकिन अपनी दमदार अदाकारी और कॉन्फिडेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। उन्होने ये साबित कर दिया कि वो हिंदी सिनेमा में लंबी पारी खेलने आई हैं।

  • भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर आइये उनके दिलचस्प सफर पर एक नज़र डालते हैं...
    Image Source : instagram: @bhumipednekar

    भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। इस खास मौके पर आइये उनके दिलचस्प सफर पर एक नज़र डालते हैं...

  • 'दम लगा के हईशा' के बाद भूमि ने अपनी फिटनेस पर काम किया और जिम में जमकर पसीना बहाया। बताया जाता है कि उन्होंने एक्सरसाइज के साथ डाइट फॉलो किया और करीब 33 किलो वजन कम किया। हालांकि, उन्हें फैट से फिट होने में करीब 1 साल लग गए।
    Image Source : instagram: @bhumipednekar

    'दम लगा के हईशा' के बाद भूमि ने अपनी फिटनेस पर काम किया और जिम में जमकर पसीना बहाया। बताया जाता है कि उन्होंने एक्सरसाइज के साथ डाइट फॉलो किया और करीब 33 किलो वजन कम किया। हालांकि, उन्हें फैट से फिट होने में करीब 1 साल लग गए।

  • इन फिल्मों में की दमदार एक्टिंग 
 
भूमि ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'सोन चिड़िया', 'पति पत्नी और वो', 'बाला' और 'सांड की आंख' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 
    Image Source : instagram: @bhumipednekar

    इन फिल्मों में की दमदार एक्टिंग 

     

    भूमि ने 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'सोन चिड़िया', 'पति पत्नी और वो', 'बाला' और 'सांड की आंख' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 

  • एक्टिंग स्कूल से निकाल दी गई थीं भूमि
 
भूमि का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था। 15 साल की उम्र में उनके पैरेंट्स ने एक्टिंग स्कूल में पढ़ाने के लिए लोन लिया था, लेकिन अटेंडेंस कम होने के चलते उन्हें निकाल दिया गया था। कुछ ही समय में उन्होंने यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर ज्वॉइन कर लिया और लोन चुकाया। 
    Image Source : instagram: @bhumipednekar

    एक्टिंग स्कूल से निकाल दी गई थीं भूमि

     

    भूमि का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था। 15 साल की उम्र में उनके पैरेंट्स ने एक्टिंग स्कूल में पढ़ाने के लिए लोन लिया था, लेकिन अटेंडेंस कम होने के चलते उन्हें निकाल दिया गया था। कुछ ही समय में उन्होंने यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर ज्वॉइन कर लिया और लोन चुकाया। 

  • अपकमिंग मूवीज की बात करें तो अब वो करण जौहर की फिल्म तख्त में नज़र आएंगी। इसके अलावा वो 'डॉली किट्टू और वो चमकते सितारे' में भी दिखाई देंगी।
    Image Source : instagram: @bhumipednekar

    अपकमिंग मूवीज की बात करें तो अब वो करण जौहर की फिल्म तख्त में नज़र आएंगी। इसके अलावा वो 'डॉली किट्टू और वो चमकते सितारे' में भी दिखाई देंगी।