Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Photos: असिन ने आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से किया था बॉलीवुड डेब्यू, 15 सालों में इतना बदल गया लुक

Photos: असिन ने आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से किया था बॉलीवुड डेब्यू, 15 सालों में इतना बदल गया लुक

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 26, 2020 14:27 IST
  • आमिर खान के साथ 'गजनी', सलमान खान के साथ 'रेडी' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस असिन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म केरल में हुआ था। उन्होंने साउथ की तमाम हिट फिल्मों में काम किया है। आइये उनके फिल्मी सफर, जिंदगी और 15 सालों में बदले लुक एक नज़र डालते हैं...
    Image Source : instagram

    आमिर खान के साथ 'गजनी', सलमान खान के साथ 'रेडी' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस असिन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म केरल में हुआ था। उन्होंने साउथ की तमाम हिट फिल्मों में काम किया है। आइये उनके फिल्मी सफर, जिंदगी और 15 सालों में बदले लुक एक नज़र डालते हैं...

  • असिन ने आमिर खान के साथ 'गजनी' फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। 
    Image Source : instagram

    असिन ने आमिर खान के साथ 'गजनी' फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। 

  • इसके बाद वो 'लंदन ड्रीम्स', 'हाउसफुल 2', 'बोल बच्चन', 'खिलाड़ी 786' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
    Image Source : instagram

    इसके बाद वो 'लंदन ड्रीम्स', 'हाउसफुल 2', 'बोल बच्चन', 'खिलाड़ी 786' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

  • बहुत कम लोग जानते होंगे कि असिन को मलयालम, तमिल, तेलुगू, संस्कृत, इंग्लिश, हिंदी और फ्रेंच भाषा आती है। इसके अलावा उन्हें इटैलियन, मराठी, जर्मन और स्पैनिश भाषाओं का भी ज्ञान है। 
    Image Source : instagram

    बहुत कम लोग जानते होंगे कि असिन को मलयालम, तमिल, तेलुगू, संस्कृत, इंग्लिश, हिंदी और फ्रेंच भाषा आती है। इसके अलावा उन्हें इटैलियन, मराठी, जर्मन और स्पैनिश भाषाओं का भी ज्ञान है। 

  • निजी जिंदगी की बात करें तो असिन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर से हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी बेटी अरिन का जन्म 2017 में हुआ। 
    Image Source : instagram

    निजी जिंदगी की बात करें तो असिन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर से हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी बेटी अरिन का जन्म 2017 में हुआ।