Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. OTT पर मौजूद हैं भारतीय सिनेमा की वो 6 धांसू फिल्में, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर किया राज

OTT पर मौजूद हैं भारतीय सिनेमा की वो 6 धांसू फिल्में, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर किया राज

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: May 21, 2024 8:07 IST
  • हर साल हजारों फिल्में बनती और रिलीज होती हैं। इनमें से कुछ फिल्में जहां दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं तो कुछ कब आती हैं और कब सिनेमाघरों से हट जाती हैं, किसी को कानों-कान भनक नहीं लगती।आज हम आपको भारत की उन 6 धांसू फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा। खास बात तो ये है कि ये फिल्में ओटीटी पर भी उपलब्ध हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आप इन धांसू फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
    Image Source : imdb
    हर साल हजारों फिल्में बनती और रिलीज होती हैं। इनमें से कुछ फिल्में जहां दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं तो कुछ कब आती हैं और कब सिनेमाघरों से हट जाती हैं, किसी को कानों-कान भनक नहीं लगती।आज हम आपको भारत की उन 6 धांसू फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा। खास बात तो ये है कि ये फिल्में ओटीटी पर भी उपलब्ध हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आप इन धांसू फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
  • इस लिस्ट में पहली फिल्म गुरुदत्त, माला सिन्हा और वहीदा रहमान की सदाबहार फिल्म 'प्यासा' है। सिनेमाघरों में 1957 में रिलीज हुई इस फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से गुरुदत्त ने सबका दिल जीत लिया था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर ये शानदार फिल्म उपलब्ध है।
    Image Source : imdb
    इस लिस्ट में पहली फिल्म गुरुदत्त, माला सिन्हा और वहीदा रहमान की सदाबहार फिल्म 'प्यासा' है। सिनेमाघरों में 1957 में रिलीज हुई इस फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से गुरुदत्त ने सबका दिल जीत लिया था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर ये शानदार फिल्म उपलब्ध है।
  • 'मुगल-ए-आजम' हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी जगह बनाई कि आज तक कोई इसकी जगह नहीं ले पाया है। इस फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला ने सलीम और अनारकली की भूमिका निभाई थी। मुगल-ए-आजम जी5 पर देखी जा सकती है।
    Image Source : imdb
    'मुगल-ए-आजम' हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 5 अगस्त 1960 को रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसी जगह बनाई कि आज तक कोई इसकी जगह नहीं ले पाया है। इस फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला ने सलीम और अनारकली की भूमिका निभाई थी। मुगल-ए-आजम जी5 पर देखी जा सकती है।
  • भारतीय सिनेमा की धांसू फिल्मों की बात हो और इसमें 1975 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक 'शोले' का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार स्टारर ये फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट है। फिल्म में विलेन बने अमजद खान के बोले डायलॉग तो ऐसे अमर हुए कि आज भी इनका क्रेज कम नहीं हुआ है। ये फिल्म भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
    Image Source : imdb
    भारतीय सिनेमा की धांसू फिल्मों की बात हो और इसमें 1975 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक 'शोले' का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार स्टारर ये फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट है। फिल्म में विलेन बने अमजद खान के बोले डायलॉग तो ऐसे अमर हुए कि आज भी इनका क्रेज कम नहीं हुआ है। ये फिल्म भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
  • शाहरुख खान स्टारर 'स्वदेस' भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की आज भी हर तरफ चर्चा होती है। 2004 में रिलीज हुई ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
    Image Source : imdb
    शाहरुख खान स्टारर 'स्वदेस' भी हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की आज भी हर तरफ चर्चा होती है। 2004 में रिलीज हुई ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
  • 'बाहुबली' भी भारतीय सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक है. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म पर दर्शकों का ऐसा दिल आया कि देखते ही देखते इसने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए भी। अगर आप बाहुबली देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
    Image Source : imdb
    'बाहुबली' भी भारतीय सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक है. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म पर दर्शकों का ऐसा दिल आया कि देखते ही देखते इसने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए भी। अगर आप बाहुबली देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
  • 2022 में रिलीज हुई विक्की कौशल की 'सरदार उधम' को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में विक्की कौशल फ्रीडम फाइटर सरदार उधम सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे। विक्की कौशल की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
    Image Source : imdb
    2022 में रिलीज हुई विक्की कौशल की 'सरदार उधम' को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म में विक्की कौशल फ्रीडम फाइटर सरदार उधम सिंह के किरदार में दिखाई दिए थे। विक्की कौशल की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।