Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Pics: बेटी ईशा को विदा करते समय धर्मेंद्र और हेमा मालिनी नहीं रोक पाए आंसू

Pics: बेटी ईशा को विदा करते समय धर्मेंद्र और हेमा मालिनी नहीं रोक पाए आंसू

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 21, 2020 18:27 IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी इमोशनल है। दुल्हन के जोड़े में ईशा की विदाई हो रही है। उन्हें विदा होते देख धर्मेंद्र भी अपने आंसू नहीं रोक सके।
    Image Source : instaram: @imeshadeol

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी इमोशनल है। दुल्हन के जोड़े में ईशा की विदाई हो रही है। उन्हें विदा होते देख धर्मेंद्र भी अपने आंसू नहीं रोक सके।

  • ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी। दोनों की दो बेटिया हैं जिनका नाम मिराया और राध्या रखा गया है।
    Image Source : instaram: @imeshadeol

    ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी साल 2012 में हुई थी। दोनों की दो बेटिया हैं जिनका नाम मिराया और राध्या रखा गया है।

  • ईशा को मां हेमा मालिनी की तरह डांस का शौक है और वो ट्रेन्ड डांसर हैं। मां के साथ ईशा ने कई डांस परफॉर्मेंस दी हैं। 
    Image Source : instagram: @imeshadeol

    ईशा को मां हेमा मालिनी की तरह डांस का शौक है और वो ट्रेन्ड डांसर हैं। मां के साथ ईशा ने कई डांस परफॉर्मेंस दी हैं। 

  • ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
    Image Source : instagram: @imeshadeol

    ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

  • वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा ने साल 2002 में आई फिल्म मेरे कोई दिल से पूछे से डेब्यू किया था। 
    Image Source : instagram: @imeshadeol

    वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा ने साल 2002 में आई फिल्म मेरे कोई दिल से पूछे से डेब्यू किया था। 

  • इसके बाद ईशा धूम, LOC कारगिल, काल, नो एंट्री आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
    Image Source : instagram: @imeshadeol

    इसके बाद ईशा धूम, LOC कारगिल, काल, नो एंट्री आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।