'दिल ले गई कुड़ी', 'निशानी प्यार दी' और 'अख मस्तानी' जैसे हिट गाने देने वाले सिंगर और एक्टर जसबीर जस्सी एक बार फिर अपने नए गाने से धमाल मचा रहे हैं। उनका लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग 'दिल मंगदी' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसके BTS फोटोज वायरल हो रहे हैं।
'दिल मंगदी' गाने को प्रमोद शर्मा राणा ने डायरेक्ट किया है। इसमें पूर्व मिस इंडिया प्रतियोगी इशिका तनेजा ने अपना जलवा बिखेरा है, जबकि जसबीर के साथ अंतरराष्ट्रीय डांसर और एक्ट्रेस अनीशा मधोक ने भी अपनी आवाज दी है।
इस गाने के लिरिक्स जसबीर जस्सी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक सिंबा सिंह और जैरी सिंह ने दिया है।
जसबीर जस्सी का कहना है कि आखिरकार उनका नया गाना रिलीज हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी दर्शक उनके सॉन्ग को ढेर सारा प्यार देंगे।
इशिका तनेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की शूटिंग के दौरान की कई फोटोज शेयर की हैं।
जसबीर ने कई देशों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस भी दी है। अब एक बार उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़