Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. हैदराबाद में मतदान केंद्र पर लगी सितारों की महफिल, चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन तक इन सितारों ने डाले वोट

हैदराबाद में मतदान केंद्र पर लगी सितारों की महफिल, चिरंजीवी से लेकर अल्लू अर्जुन तक इन सितारों ने डाले वोट

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: May 13, 2024 12:19 IST
  • लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस फेज में हैदराबाद में भी मतदान किया जा रहा है। इस कड़ी में टॉलीवुड सितारे घरों से बाहर निकलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं। मतदान करने वाले सितारों की लंबी लिस्ट है और इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
    Image Source : X
    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इस फेज में हैदराबाद में भी मतदान किया जा रहा है। इस कड़ी में टॉलीवुड सितारे घरों से बाहर निकलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं। मतदान करने वाले सितारों की लंबी लिस्ट है और इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
  • के. चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन जैसे कई नामी सितारे वोट डालने पहुंचे। चिरंजीवी ने अपनी पत्नी सुरेखा के साथ हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर वोट डाला है। दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
    Image Source : X
    के. चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन जैसे कई नामी सितारे वोट डालने पहुंचे। चिरंजीवी ने अपनी पत्नी सुरेखा के साथ हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर वोट डाला है। दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
  • जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणीति और मां शालिनी के साथ जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डाला। वे सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और अपने वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे।
    Image Source : X
    जूनियर एनटीआर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणीति और मां शालिनी के साथ जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डाला। वे सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और अपने वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे।
  • अल्लू अर्जुन भी फिल्म नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में वोट डालने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए। अल्लू अर्जुन को व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया। एक्टर ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की है।
    Image Source : X
    अल्लू अर्जुन भी फिल्म नगर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में वोट डालने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए। अल्लू अर्जुन को व्हाइट टी-शर्ट में देखा गया। एक्टर ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की है।
  • पवन कल्याण भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। एक्टर खुद चुनावी मैदान में हैं। हाल में ही उनके भतीजे अल्लू अर्जुन ने उन्हें अपना समर्थन दिया था और कहा था कि वो इस मुहीम में उनके साथ हैं।
    Image Source : X
    पवन कल्याण भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। एक्टर खुद चुनावी मैदान में हैं। हाल में ही उनके भतीजे अल्लू अर्जुन ने उन्हें अपना समर्थन दिया था और कहा था कि वो इस मुहीम में उनके साथ हैं।
  • डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एसएस राजामौली भी दुबई से सुबह ही लौटे और उन्होंने मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने मतदान के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी इंक लगी उंगली दिखाते दिख रहे हैं।
    Image Source : X
    डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एसएस राजामौली भी दुबई से सुबह ही लौटे और उन्होंने मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी भी वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने मतदान के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी इंक लगी उंगली दिखाते दिख रहे हैं।
detail