Monday, September 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'गंदे नाम से बुलाते थे, पत्थर मारते थे' सेलिना जेटली ने सुनाई आपबीती, 6th क्लास में झेला था बुरा दर्द

'गंदे नाम से बुलाते थे, पत्थर मारते थे' सेलिना जेटली ने सुनाई आपबीती, 6th क्लास में झेला था बुरा दर्द

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: August 18, 2024 13:44 IST
  • कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की खबर के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना तक, कई सितारों ने भी इस दर्दनाक घटना पर प्रतिक्रिया दी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी अपने साथ बचपन में हुई उन घटनाओं का खुलासा किया, जिससे वह सालों जूझती रहीं।
    Image Source : instagram
    कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की खबर के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आलिया भट्ट से लेकर आयुष्मान खुराना तक, कई सितारों ने भी इस दर्दनाक घटना पर प्रतिक्रिया दी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी अपने साथ बचपन में हुई उन घटनाओं का खुलासा किया, जिससे वह सालों जूझती रहीं।
  • सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जब वह छठवीं क्लास में थीं, कुछ लड़कों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और इसके लिए उन्हें ही दोषी ठहराया गया।
    Image Source : instagram
    सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे जब वह छठवीं क्लास में थीं, कुछ लड़कों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और इसके लिए उन्हें ही दोषी ठहराया गया।
  • सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा- 'पीड़ित हमेशा दोषी होता है। इस तस्वीर में मैं केवल 6वीं कक्षा में था जब पास के एक विश्वविद्यालय के लड़के मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करने लगे। वे हर दिन घर जाते समय रास्ते भर स्कूल रिक्शा का पीछा करते हुए चिल्लाते थे। मैंने उन पर ध्यान न देने का नाटक किया और कुछ दिनों बाद इसी वजह से उन्होंने मेरा ध्यान आकर्षित करने के लिए बीच सड़क पर मुझ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। किसी भी दर्शक ने नजरें नहीं उठायीं।'
    Image Source : instagram
    सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा- 'पीड़ित हमेशा दोषी होता है। इस तस्वीर में मैं केवल 6वीं कक्षा में था जब पास के एक विश्वविद्यालय के लड़के मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करने लगे। वे हर दिन घर जाते समय रास्ते भर स्कूल रिक्शा का पीछा करते हुए चिल्लाते थे। मैंने उन पर ध्यान न देने का नाटक किया और कुछ दिनों बाद इसी वजह से उन्होंने मेरा ध्यान आकर्षित करने के लिए बीच सड़क पर मुझ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। किसी भी दर्शक ने नजरें नहीं उठायीं।'
  • 'मुझे एक शिक्षक ने कहा था: ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं
    Image Source : instagram
    'मुझे एक शिक्षक ने कहा था: ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं "बहुत ज्यादा वेस्टर्नाइज्ड हूं और ढीले कपड़े नहीं पहनती और ना ही तेल लगाकर अपने बालों को दो चोटियों में नहीं बांधती थी, यह मेरी गलती थी!" वह भी इसी उम्र में था जब सुबह स्कूल रिक्शा का इंतजार करते समय एक आदमी ने पहली बार मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था। कई सालों तक मैं इस घटना के लिए स्वयं को दोषी मानती रही और बार-बार अपने मन में शिक्षक के शब्दों को दोहराती रही कि यह मेरी गलती थी!'
  • 'मुझे अभी भी याद है कि 11वीं कक्षा में उन्होंने मेरी स्कूटी के ब्रेक के तार काट दिए थे क्योंकि मैं विश्वविद्यालय के उन लड़कों को स्वीकार नहीं कर रही थी जो मेरे साथ दुर्व्यवहार करते थे और मुझे भद्दे नाम से बुलाते थे और मेरी स्कूटी पर भद्दे नोट छोड़ देते थे। मेरे मेल क्लासमेट मुझसे डर गए और उन्होंने हमारे शिक्षकों को बताया। ये मेरी गलती थी। मुझे आज भी याद है कि मुझे अपनी जान बचाने के लिए स्कूटी से कूदना पड़ा था, क्योंकि ब्रेक कट कर दिए गए थे।'
    Image Source : instagram
    'मुझे अभी भी याद है कि 11वीं कक्षा में उन्होंने मेरी स्कूटी के ब्रेक के तार काट दिए थे क्योंकि मैं विश्वविद्यालय के उन लड़कों को स्वीकार नहीं कर रही थी जो मेरे साथ दुर्व्यवहार करते थे और मुझे भद्दे नाम से बुलाते थे और मेरी स्कूटी पर भद्दे नोट छोड़ देते थे। मेरे मेल क्लासमेट मुझसे डर गए और उन्होंने हमारे शिक्षकों को बताया। ये मेरी गलती थी। मुझे आज भी याद है कि मुझे अपनी जान बचाने के लिए स्कूटी से कूदना पड़ा था, क्योंकि ब्रेक कट कर दिए गए थे।'
  • 'मेरे क्लास टीचर ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा,
    Image Source : instagrm
    'मेरे क्लास टीचर ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा, "तुम एक फॉरवर्ड किस्म की लड़की लगती हो, स्कूटी चलाती हो और छोटे खुले बालों के साथ एक्स्ट्रा क्लास में जींस पहनती हो, इसलिए लड़के सोचते हैं कि तुम ढीले कैरेक्टर की हो। मुझे आज भी वह दिन याद है जब मेरे ब्रेक के तार कट जाने के कारण मैं खुद को बचाने के लिए अपनी स्कूटी से कूद गई थी। मुझे बहुत चोट लगी थी और फिर भी यह मेरी गलती थी। मेरी स्कूटी टूट गई, मैं शारीरिक और मानसिक रूप से आहत हुई।'
  • सेलिना ने अपने पोस्ट में बचपन के दिनों में झेले छेड़छाड़ के और भी किस्से शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इन सबके चलते वह शारीरिक और मानसिक तौर पर जख्मी हुई थीं। क्योंकि, उन्हें कहा जाता था कि ये उनकी गलती है। यही नहीं, लड़के उनके रिटायर्ड ग्रैंड फादर पर भी भद्दे कमेंट करते थे।
    Image Source : instagram
    सेलिना ने अपने पोस्ट में बचपन के दिनों में झेले छेड़छाड़ के और भी किस्से शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे इन सबके चलते वह शारीरिक और मानसिक तौर पर जख्मी हुई थीं। क्योंकि, उन्हें कहा जाता था कि ये उनकी गलती है। यही नहीं, लड़के उनके रिटायर्ड ग्रैंड फादर पर भी भद्दे कमेंट करते थे।