Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Celebs on Insta: भाई की शादी में दीपिका सिंह की खीचीं सेल्फी वायरल, मलाइका साल के आखिरी महीने को ऐसे कर रहीं एन्जॉय

Celebs on Insta: भाई की शादी में दीपिका सिंह की खीचीं सेल्फी वायरल, मलाइका साल के आखिरी महीने को ऐसे कर रहीं एन्जॉय

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 15, 2020 20:55 IST
  • मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने भाई की शादी में शरीक होने होमटाउन गई थीं। वहां से दीपिका लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। दीपिका की भाई की शादी में बारात में खीचीं गई सेल्फी सुर्खियों में हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साल के आखिरी महीने को एन्जॉय करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। 
    Image Source : Instagram/DEEPIKA SINGH AND MALAIKA

    मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने भाई की शादी में शरीक होने होमटाउन गई थीं। वहां से दीपिका लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं। दीपिका की भाई की शादी में बारात में खीचीं गई सेल्फी सुर्खियों में हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साल के आखिरी महीने को एन्जॉय करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। 

  • 'इस प्यार को क्या नाम दूं' एक्टर बरुन सोबती ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। बरुन के डेब्यू करते ही उनके साथ टीवी सीरियल में काम कर चुकीं सनाया ईरानी ने उनका वेलकम किया। सनाया ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हमेशा हर काम आखिर में करने वाले...मेरे दोस्त बरुन सोबती तुम्हारा इंस्टाग्राम पर स्वागत है।' 
    Image Source : Instagram/SANAYA IRANI

    'इस प्यार को क्या नाम दूं' एक्टर बरुन सोबती ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। बरुन के डेब्यू करते ही उनके साथ टीवी सीरियल में काम कर चुकीं सनाया ईरानी ने उनका वेलकम किया। सनाया ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हमेशा हर काम आखिर में करने वाले...मेरे दोस्त बरुन सोबती तुम्हारा इंस्टाग्राम पर स्वागत है।' 

  • मौनी राय इस वक्त उदयपुर की सैर पर निकली हैं। एक्ट्रेस ने स्लो मोशन एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- 'हैलो उदयपुर...काफी वक्त बाद।' 
    Image Source : Instagram/ MOUNY ROY

    मौनी राय इस वक्त उदयपुर की सैर पर निकली हैं। एक्ट्रेस ने स्लो मोशन एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- 'हैलो उदयपुर...काफी वक्त बाद।' 

  • निया शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में निया काले रंग की ड्रेस के साख सुर्ख लाल रंग की लिपिस्टिक लगाई हुई हैं। 
    Image Source : Instagram/NIA SHARMA

    निया शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में निया काले रंग की ड्रेस के साख सुर्ख लाल रंग की लिपिस्टिक लगाई हुई हैं। 

  • करीना कपूर ने अपने फेवरिट बॉयज की तस्वीर शेयर की, तस्वीर में सैफ, तैमूर और इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं।
    Image Source : Instagram/kareenakapoorkhan

    करीना कपूर ने अपने फेवरिट बॉयज की तस्वीर शेयर की, तस्वीर में सैफ, तैमूर और इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं।