एक बार फिर सुशांत के फ्लैट पर गई CBI की टीम, बहन मीतू सिंह भी रहीं मौजूद
एक बार फिर सुशांत के फ्लैट पर गई CBI की टीम, बहन मीतू सिंह भी रहीं मौजूद
Written by: IANS Updated : September 05, 2020 16:34 IST
Image Source : yogen shah
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सीबीआई की एक टीम शनिवार की सुबह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर एक बार फिर पहुंची।
Image Source : yogen shah
इससे पहले भी सीबीआई सुशांत के घर का दौरा कर चुकी है। वहां गवाहों की मौजूदगी में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा चुकी है।
Image Source : yogen shah
इस बार, वे अभिनेता की बहन मीतू सिंह को लेकर बांद्रा पश्चिम में स्थित मोंट ब्लैंक बिल्डिंग में गए, जहां सुशांत 14 जून को मृत पाए गए थे।
Image Source : yogen shah
गौरतलब है कि शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।
Image Source : yogen shah
बता दें कि सुशांत मामले की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं।
Image Source : yogen shah
सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स विभाग मामले की जांच कर रहा है।