Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. Cannes Film Festival: रेड कार्पेट पर फैशनेबल सोनम कपूर का White Magic

Cannes Film Festival: रेड कार्पेट पर फैशनेबल सोनम कपूर का White Magic

India TV News Desk
Updated : May 17, 2016 17:08 IST
  • Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर चलने का हर एक्ट्रेस का सपना होता है। देश विदेश से आई खूबसूरत एक्ट्रेस और बड़ी हस्तियों से सजे इस समारोह में बॅालीवुड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर ने शिरकत की है।
    Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर चलने का हर एक्ट्रेस का सपना होता है। देश विदेश से आई खूबसूरत एक्ट्रेस और बड़ी हस्तियों से सजे इस समारोह में बॅालीवुड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर ने शिरकत की है।
  • रविवार को सोनम कपूर राल्फ एंड रासो के डिजाइन किए हुए ड्रेस में नजर आईं। इस सफेद ड्रेस में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
    रविवार को सोनम कपूर राल्फ एंड रासो के डिजाइन किए हुए ड्रेस में नजर आईं। इस सफेद ड्रेस में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
  • हाल ही ब्यूटी कॅास्मेटिक ब्रांड लोरियल ने टि्वटर पर अपने ब्रांड एंबेसडर्स के कॉन्स फेस्टिवल में शिरकत करने की पुष्टि की थी।
    हाल ही ब्यूटी कॅास्मेटिक ब्रांड लोरियल ने टि्वटर पर अपने ब्रांड एंबेसडर्स के कॉन्स फेस्टिवल में शिरकत करने की पुष्टि की थी।
  • समारोह में सोनम ने व्हाइट कैपेड और इम्ब्रॉइड्री वाला गाउन पहना था। सोनम के इस ड्रेस को राल्फ एंड रासो ने डिजाइन किया था।
    समारोह में सोनम ने व्हाइट कैपेड और इम्ब्रॉइड्री वाला गाउन पहना था। सोनम के इस ड्रेस को राल्फ एंड रासो ने डिजाइन किया था।
  • Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर खूबसूरती के जलवे बिखेरतीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर। सफेद पोशाक पहनकर इस समारोह में पहुंची, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
    Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर खूबसूरती के जलवे बिखेरतीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर। सफेद पोशाक पहनकर इस समारोह में पहुंची, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
  • सोनम कपूर का Cannes Film Festival में पांचवा साल है। उन्होने कहा कि इससे ज्यादा रोमांचक क्या होगा कि मैं स्टाइल, ब्यूटी और ग्लैमर ब्रांड के साथ रेड कार्पेट पर सिनेमा की भव्यता और उत्कृष्टता का जश्न मना रही हूं।
    सोनम कपूर का Cannes Film Festival में पांचवा साल है। उन्होने कहा कि इससे ज्यादा रोमांचक क्या होगा कि मैं स्टाइल, ब्यूटी और ग्लैमर ब्रांड के साथ रेड कार्पेट पर सिनेमा की भव्यता और उत्कृष्टता का जश्न मना रही हूं।
  • सोनम का कहना है कि स्टाइल में थोड़े बहुत बदलाव के साथ फैशन बदलता रहता है, आज के दौर में आपको अपनी स्टाइल के अनुसार ही फैशन करना चाहिए।
    सोनम का कहना है कि स्टाइल में थोड़े बहुत बदलाव के साथ फैशन बदलता रहता है, आज के दौर में आपको अपनी स्टाइल के अनुसार ही फैशन करना चाहिए।
  • सोनम कपूर अपने स्टाइल और ड्रेसिंग के कारण हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
    सोनम कपूर अपने स्टाइल और ड्रेसिंग के कारण हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
  • Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर एक बार फिर सोनम कपूर ने अपना जलवा बिखेरा है।
    Cannes Film Festival में रेड कार्पेट पर एक बार फिर सोनम कपूर ने अपना जलवा बिखेरा है।
  • Cannes Film Festival में छाया बॉलीवुड, सोनम को कैमरे में कैद करने के लिए क्रेजी हुए फोटोग्राफर।
    Cannes Film Festival में छाया बॉलीवुड, सोनम को कैमरे में कैद करने के लिए क्रेजी हुए फोटोग्राफर।